जीवन शैलीदेश विदेश

एथलेटिक्स चैंपियनशिप के विजेताओं का सम्मान समारोह


भागलपुर: आज आर एस काॅलेज तारापुर में अंतर महाविद्यालय क्रीडा प्रतियोगिता के अन्तर्गत एथलेटिक्स चैंपियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर लौटे महाविद्यालय के खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया गया। काॅलेज के प्राचार्य डॉ उदयशंकर दास ने सभी को मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया और एथलेटिक्स स्पाईक शूज देने की घोषणा के साथ ही उनकी हौसला अफजाई की।

क्रीडा सचिव डॉ.अश्विनी कुमार ओझा ने बताया कि आर एस काॅलेज के छात्रों ने ग्रामीण प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन प्रस्तुत किया तथा सभी के सामने अनूठी अपनी मिशाल पेश की। चैंपियनशिप के मौके पर इनके कौशल को देखते हुए विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार कर्नल विजय कुमार ठाकुर ने कहा कि आर एस काॅलेज के बच्चे से अन्य कालेजों के बच्चों को सीख लेने की जरूरत है कि कम संसाधनों में कैसे हम अपने आप को आगे बढ़ा सकते हैं।

इस मौके पर ऑनलाइन संदेश में स्नातकोत्तर उर्दू विभाग के अध्यक्ष डा शाहिद रजा जमाल ने ग्रामीण परिवेश के उदयमान खिलाड़ियों की प्रशंसा की और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
विदित हो कि मुंगेर विश्वविद्यालय, मुंगेर में इंटर कॉलेज एथलेटिक्स टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था। आर एस काॅलेज के खिलाड़ियों ने (म./पु .)15 खेलों में भाग लिए जिसमें सोनम कुमारी ने 5 किलोमीटर एवं 10 किलोमीटर में स्वर्ण, मीरा कुमारी 800मीटर में गोल्ड एवं 400मीटर में कांस्य ,शबनम कुमारी 200 मीटर में कांस्य , वहीं पुरुष स्पर्धा में सचिन कुमार ने 400मीटर में गोल्ड मेडल एवं 200मीटर कांस्य, अभिषेक कुमार सिंह ने 200मीटर एवं 100मीटर में रजत पदक, अमित कुमार ने लौंग जंप में स्वर्ण,सौरभ कुमार सिंह ने सौट पुट में रजत और रिले रेस में 1×400में कांस्य,4×400में स्वर्ण पदक हासिल किया। कुल मिलाकर आर एस काॅलेज ने 9 स्वर्ण पदक,7 रजत पदक एवं 3 कांस्य पदक हासिल किये करते हुए पुरुष स्पर्धा में उप विजेता एवं महिला स्पर्धा में द्वितीय उप विजेता घोषित हुआ। टीम मैनेजर के रूप में डॉ.सुधांशु शेखर एवं कुंदन कुमार मिश्रा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इन्होंने हमेशा खिलाड़ियों का ख्याल रखते हुए उत्साहित करते रहे।

इस मौके डॉ शर्मा राम , डॉ सबिता कुमारी, प्रोफ़ेसर पूर्णिमा गुप्ता, प्रोफ़ेसर वसंत कुमार सिंह,प्रोफ़ेसर नीरज कुमार , डॉ मुकेश कुमार, डॉ जसीम रज़ा , डॉ शशि शेखर सुमन।डॉ संतोष कुमार, डॉ अलका चौधरी, प्रोफेसर श्रूति कुमारी , अरुण कुमार सिंह, पंकज कुमार गुप्ता,संतोष कुमार चौधरी ,धर्मेन्द्र कुमार मिश्रा आदि उपस्थित थे।