Uncategorizedशिक्षा / सरकारी नौकरी

भारतीय रेलवे ने 2014-24 के दौरान 5 लाख लोगों की भर्ती देखिए

प्रयागराज। भारतीय रेलवे ने 2014-24 के दौरान 5 लाख लोगों की भर्ती की है जबकि पिछले दशक यानी 2004-2014 के दौरान यह केवल 4 लाख थी। अर्थात पिछले दशक से 25 फीसदी ज्यादा रोजगार आईआर ने दिया है।आईआर के इतिहास में पहली बार रोजगार कैलेंडर प्रकाशित किया गया है। सभी रिक्तियों की अधिसूचना निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जारी की गई।
कैलेंडर योजना के अनुसार फरवरी 2024 में 18,799 पदों के लिए एएलपी रिक्तियां प्रकाशित की गई थीं।


भर्ती के लिए एएलपी परीक्षा पूरे राज्यों में 5 दिनों के दौरान आयोजित की गई थी। परीक्षा 29 राज्यों, 156 शहरों, 346 केंद्रों पर तीन पालियों में आयोजित की गई।सीबीटी कंप्यूटर आधारित परीक्षा कड़ी निगरानी में आयोजित की गई। साथ ही अभ्यर्थियों की प्रमाणिकता के लिए 92 उपस्थित अभ्यर्थियों का आधार पहचान सत्यापन किया गया।18,700 रिक्तियों के लिए 18.4 लाख युवाओं ने आवेदन किया। हालाँकि टर्नअप प्रतिशत केवल 62 प्रतिशत था।