उत्तर प्रदेशजीवन शैली

टूंडला स्टेशन पर लावारिस हालत में मिली लगभग 14 वर्षीय नाबालिक बालिका के परिजनों से मिला

फिरोजाबाद। ऑपरेशन मुस्कान के तहत थाना जीआरपी टूण्डला पुलिस द्वारा लावारिस हालत में टूण्डला स्टेशन पर मिली लगभग 14 वर्षीय नाबालिक बालिका के परिजनों का पता लगाकर किया सकुशल सुपुर्द बालिका को सकुशल पाकर माता पिता द्वारा पुलिस टीम का धन्यवाद देते हुए जताया आभार  अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे लखनऊ उ0प्र0 महोदय के निर्देशन पुलिस उपमहानिरीक्षक रेलवे लखनऊ/प्रयागराज एवं पुलिस अधीक्षक रेलवे आगरा के पर्यवेक्षण में  पुलिस उपाधीक्षक, रेलवे इटावा की देखरेख में थानाध्यक्ष जीआरपी थाना टूण्डला के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा की जा रही गश्त के दौरान लगभग 14 वर्षीय एक नाबालिग बालिका लावारिस हालत में दिखी।

पुलिस टीम द्वारा तत्काल थाना लाया गया एवं म0का0 सरोज देवी द्वारा सांत्वना पूर्ण तरीके से बालिका से जानकारी की तो ज्ञात हुआ कि जिला इटावा निवासी बालिका अपनी माँ के डाँटने पर अपने स्कूल से नाराज होकर ट्रेन से रेलवे स्टेशन टूण्डला पर आ गयी थी, जिस पर पुलिस द्वारा बालिका के पिता को फोन कर जानकारी दी गयी। बालिका के माता-पिता थाना पर उपस्थित आये।

थानाध्यक्ष अमित कुमार द्वारा 0का0 सरोज देवी की निगरानी में व परिवारीजनो की उपस्थिति में काउंसलिंग कर बालिका को उसके पिता व माँ के सकुशल सुपुर्द किया गया। बालिका को सकुशल पाकर बालिका के परिजन द्वारा अत्यन्त प्रसन्नता के साथ जीआरपी थाना टूण्डला पुलिस टीम का बहुत-बहुत धन्यवाद देते हुए आभार जताया एवं जीआरपी आगरा पुलिस की भूरि भूरि प्रशंसा की गयी।

पुलिस टीम  में थानाध्यक्ष अमित कुमार जीआरपी थाना टूण्डला अनुभाग आगरा।हे0का0 कुलदीप सिंह जीआरपी थाना टूण्डला अनुभाग आगरा। म0का0 सरोज देवी जीआरपी थाना टूण्डला अनुभाग आगरा शामिल रहे।