उत्तर प्रदेश

फतेहगढ़ के सड़क के दोनों ओर दुकानदारों ने जमाया कब्जा लग रहा जाम, नहीं होती कार्रवाई

सड़कों को ही शोरूम बना देते हैं। आधी से ज्यादा सड़क पर सामान रख दिया जाता है

फर्रुखाबाद के कोतवाली फतेहगढ में सड़कों पर अतिक्रमण होने से आए दिन जाम के हालात बन जाते हैं। राहगीरों, वाहन चालकों को मिनटों का सफर घंटों में तय करना पड़ता है। सड़कों को ही शोरूम बना देते हैं। आधी से ज्यादा सड़क पर सामान रख दिया जाता है। अतिक्रमण को लेकर जिला अधिकारी का आदेश दुकानदारों के ठेंगे पर है फतेहगढ़ की चूड़ी वाली गली में दुकानदारों ने इतना ज्यादा अतिक्रमण कर रखा है अतिक्रमण के साथ बाइक भी दुकान के सामने खड़ी कर लेते हैं बहा के स्थानीय लोग अगर अपनी बाइक से निकलना चाहे तो नहीं निकल सकते चूड़ी वाली गली के रहने वालों से अतिक्रमण को लेकर दुकानदारों से आए दिन होता है झगड़ा दुकानदार अतिक्रमण करने से नहीं आते हैं वाज वहां के रहने वाले स्थानीय लोगों ने बताया अतिक्रमण को लेकर कई बार शिकायत की जा चुकी है उसके बाद भी कोई कार्यवाही नहीं होती है फतेहगढ़ पुलिस की गस्त होने के बावजूद दुकानदारों के हौसले बुलंद हैं वहीं दूसरी तरफ मुख्य बाजार की सड़कों से फुटपाथ हुए गायब जगह-जगह अतिक्रमण से मुख्य बाजार फतेहगढ़ की सड़क सिकुड़ती चली जा रही हैं इससे मुख्य बाजार में आए दिन जाम लगता है हाल यह होता है सूचना मिलने पर पुलिस को भी मोर्चा संभालना पड़ता है फुटपाथ पर लोग आड़े तिरछे वाहन खड़ा कर देते हैं वहीं ढेली खोमचे वाले वाले भी किनारे खड़े होते हैं इससे फुटपाथ घिर जाता है और जाम से जूझना पड़ता है कहां जा सकता है अतिक्रमण के साथ जाम की समस्या यहां बेहद परेशान करने वाली है फतेहगढ़ के मुख्य बाजार में अगर बन वे लागू हो जाए तो काफी हद तक जाम की समस्या दूर हो सकती है ।

नगर सिटी मजिस्ट्रेट संजय कुमार बंसल ने बताया 28 नवंबर से फर्रुखाबाद में अतिक्रमण अभियान शुरू हो चुका है फर्रुखाबाद में अभियान चलने के बाद फतेहगढ़ के मुख्य मार्ग के साथ चूड़ी वाली गली से अतिक्रमण हटाया जाएगा अतिक्रमण करने वालों से जुर्माना भी वसूला जाएगा