आगरा। 38 वे AIU इंटर यूनिवर्सिटी सेंट्रल जोन यूथ फेस्टिवल 26 से 30 सितंबर 2024 तक डॉ हरि सिंह गौर विश्वविद्यालय सागर मध्य प्रदेश मैं संपन्न हुआ जिसमें डॉक्टर भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा के विद्यार्थियों ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और सभी को आकर्षित किया 5 दिन चले इस महोत्सव में विश्वविद्यालय ने नृत्य, संगीत, चित्रकला, फोटोग्राफी, डिबेड, क्विज़, एलोकेशन, नाट्य आदि विद्यार्थियों ने अपने प्रतिभा का लोहा बनवाया और विश्वविद्यालय का नाम ऊंचा किया।
विश्वविद्यालय टीम का नेतृत्व पुरुषोत्तम मयूरा, डॉ. मनोज, डॉ गुलशन ग्रोवर, मुरली तिवारी ने किया जिनके निर्देशन में विद्यार्थियों ने अपनी प्रस्तुतियां दी। फाइन आर्ट की प्रतियोगिताओं में विश्वविद्यालय की टीम को फर्स्ट रनर अप की ट्रॉफी से नवाजा गया। स्पॉट फोटोग्राफी में देवराज ने पहला स्थान प्राप्त किया कार्टूनिंग में कंचन ने दूसरा स्थान प्राप्त किया मेहंदी में तेजपाल ने चौथा स्थान प्राप्त किया पोस्टर में भारती ने पांचवा स्थान प्राप्त किया एलोकेशन में अदिति सिंह ने चौथा स्थान प्राप्त किया।
डिबेट में कनक और शिप्रा ने चौथा स्थान प्राप्त किया क्विज में सोनी चौधरी, सिमरन चौधरी, सोनू वर्मा पांचवा स्थान प्राप्त किया वेस्टर्न सोलो सिंगिंग में बृजेश बघेल ने चौथा स्थान प्राप्त किया वेस्टर्न ग्रुप सॉन्ग में माधव, बृजेश, अनुज, तुषार, अभिनव, रजत, कुशाल मैं पांचवा स्थान प्राप्त किया मिमिक्री में निर्भय पांचवा स्थान प्राप्त किया। इन सभी प्रतियोगिताओं में 12 पुरस्कार विश्वविद्यालय की टीम जीत करके आई।
इस ख़ुशी के अवसर पर विश्वविद्यालय की कुलपति आशु रानी ने समस्त टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं दी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की साथ ही नेशनल जाने वाले विद्यार्थियों को आगामी यूथ फेस्टिवल जो नोएडा अमेठी यूनिवर्सिटी में होने वाला है उसके लिए तैयारी करने की व विशेष सुविधाएं देने का आश्वासन दिया है और साथ ही विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. मोहम्मद अरशद ने इसकी ने इस जीत पर विश्वविद्यालय की विजेता टीम को अपनी ओर से बधाई दी है और साथ ही आने पर उनको सम्मानित करने की घोषणा की है