टी.आर.डी विभाग के योगी व विद्युत विभाग के अजीत सिंह रहे मैन आफॅ द मैच
आगरा। आगरा मंडल के गोवर्धन स्टेडियम में चल रहे 3rd डीआरएम कप में मंडल रेल प्रबंधक तेज प्रकाश अग्रवाल के मार्गदर्शन में आज पहला मैच टी.आर.डी विभाग और दूसरा मैच विद्युत विभाग ने जीता । पहले मैच के परिणामः टीआरडी की शानदार जीत क्वार्टर फाइनल का तीसरा मैच लोको एवं टी.आर.डी के मध्य खेला गया जिसने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीआरडी टीम ने 20 ऑवर में 8 विकेट पर 201 रन का लक्ष्य रखा, जिसमें बल्लेबाज योगी ने 50 गेंदों में सर्वाधिक 85 एवं रामोतार ने 37 गेंदों में 63 रनों की पारी खेली।
गेंदबाजी में लोको की तरफ से कौशल शर्मा ने 2 विकेट लिए। इसके जवाब में उत्तरी लोको टीम 19.5 ऑवर में ऑल आउट होकर 123 रन पर सिमट गई जिसमें कौशल शर्मा ने 17 गेंदों में 35 रन का योगदान दिया। टीआरडी टीम के तरफ से गेंदबाजी में भूपेन्द्र गोस्वामी एवं मंगल ने 3-3 और गिरराज ने 2 विकेट लिए। मुकाबले को टी.आर.डी ने 78 रन से जीत लिया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार टी. आर.डी विभाग के योगी को प्रदान किया गया।
दूसरा मैच विद्युत (सामान्य) टीम की जीत क्यार्टर फाइनल का अंतिम मैच एस एंड टी एवं विद्युत (सामान्य) के मध्य खेला गया जिसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए एस एंड टी की टीम 19.5 ऑवर में 129 रन पर ऑल आउट हो गई जिसमें परवेश बघेल ने 26 रन बनाए। गेंदबाजी में विद्युत (सामान्य) की तरफ से अजीत सिंह ने सर्वाधिक 4 एवं सौरभ शुक्ला और सचिन ने 2-2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी विद्युत (सामान्य) की टीम ने 14.2 ऑवर में ही 130 रन बनाकर मैच को 7 विकेट से जीत लिया जिसमें आकाश ने सर्वाधिक 36 एवं अजीत सिंह ने 34 रन की पारी खेली। मैन ऑफ द मैच अजीत रहे।
मैच के दौरान मंडल सचिव/खेलकूद श्री धीरज शर्मा, कर्मचारी संदीप शुक्ला, अजीत सिंह, मधु कांत सक्सेना, समय सिंह, देवेन्द्र शाक्य अदि उपस्थित थे।