आगरा। आगरा मेट्रो परियोजना का गौरव शाली क्षण रविवार को आईएसबीटी से सिकंदरा मेट्रो स्टेशन के लिए पहला स्टेचर का पिलर कैप रखा गया। आगरा मेट्रो के लिए एक गौरवशाली क्षण बैलेंस सेक्शन के एलिवेटेड (उपरिगामी) स्ट्रेच (आई एस ब टी मेट्रो स्टेशन से सिकंदरा मेट्रो स्टेशन) के लिए आज प्रथम पियर कैप सफलतापूर्वक रखा गया। इस मौके पर आगरा मेट्रो के परियोजना निदेशक सहित अन्य वरिष्ट अधिकारी एवं सीगल इंडिया के कर्मी उपस्थित रहे।
प्रथम कॉरिडोर के शेष एलिवेटेड (उपरिगामी) स्ट्रेच में तीन स्टेशन(आईएसबीटी, गुरु का ताल एवं सिकंदरा मेट्रो स्टेशन) का निर्माण किया जाना है।
इस भाग में 126 पियर कैप रखे जाने हैं। इन पिलर कैप की कास्टिग प्रीकास्ट तकनीक से रुनकता स्थित कास्टिग यार्ड में की जा रही है। पिलर कैप का वजन 65 टन है। इसकी लंबाई 9.6 मीटर, चौड़ाई 2.9 मीटर और गहराई 1.8 मीटर है। इसके परिनिर्माण लिए 400 टन की क्रेन का इस्तेमाल किया गया।