मेरे खिलाफ लगाए गए मुकदमे पूरी तरह फर्जी हैं
संवाद।। तौफीक फारूकी
फर्रुखाबाद अनुपम दुबे के भाई अनुराग उर्फ डब्बन दुबे बीते काफी दिनों से फरार चल रहा था। लेकिन बीते दिनों सुप्रीम कोर्ट ने यूपी पुलिस के डीजीपी को फटकार लगाकर डब्बन के किसी पुराने मामले या नया मामला दर्ज करने को लेकर कोर्ट से अनुमति लेने के आदेश किए। इसके साथ ही बिना कोर्ट की अनुमति के डब्बन की गिरफ्तारी ना करने के आदेश भी सुप्रीम कोर्ट ने दिए थे। लिहाजा सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत के बाद अब डब्बन दुबे को राहत मिलती दिख रही है। पुलिस ने डब्बन को मोबाइल पर मैसेज भेजकर बुलाया था। रविवार को लगभग दोपहर 2 बजे डब्बन दुबे कार से थाना मऊदरवाजा पहुंचे और पुलिस के सामने अपने बयान दर्ज कराये। डब्बन दुबे ने बताया कि उन्होंने बयान दर्ज करा दिए हैं, सुप्रीम कोर्ट से उन्हें शत प्रतिशत राहत मिलेगी।
सुप्रीम कोर्ट पर एक हजार प्रतिशत भरोसा सुप्रीम कोर्ट ने अनुराग दुबे के सभी पुराने और नए मामलों में गिरफ्तारी पर रोक लगाई है। अनुराग ने कहा कि उन्हें सुप्रीम कोर्ट और कानून पर एक हजार प्रतिशत भरोसा है कि उन्हें न्याय मिलेगा
ड्रोन से निगरानी सुप्रीम कोर्ट के आदेश को देखते हुए और सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस की ओर से भी इस दौरान सुरक्षा के व्यापक इंतजाम देखे गए। बयान दर्ज होने के दौरान थाने की ड्रोन से निगरानी की गई। दरअसल थाने में अनुराग के बयान दर्ज कराए जाने के दौरान किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए कड़े इंतजाम किए गए थे।