उत्तर प्रदेशखेल

लखनऊ हीरोज ने जीता कृष्ण साईं 100 बॉल दिव्यांग प्रीमियर लीग का पहला मैच

मैन ऑफ द मैच अक्षांश चौधरी का शानदार प्रदर्शन 5 विकेट उखाड़े

लखनऊ। सीएसडी सहारा क्रिकेट अकादमी लखनऊ के मैदान पर आयोजित कृष्णा साईं हंड्रेड बॉल दिव्यांग क्रिकेट प्रीमियर लीग का आज पहला मैच लखनऊ हीरोज एवं मेरठ फाइटर के बीच खेला गया जिसमें लखनऊ हैरिस ने मेरठ फाइटर को 10 विकेट से एक तरफा हराकर शानदार जीत हासिल करी इससे पूर्व लखनऊ हीरोज के कप्तान नफीस सिद्दीकी ने टॉस जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया नफीस का फैसला शानदार रहा।

गेंदबाजों ने नफीस के फैसले को भरपूर सहयोग दिया और मेरठ फाइटर की पूरी टीम 61 रन पर आउट हो गई इसमें कैलाश प्रसाद ने 12 और कपिल कुमार ने 11 रन का योगदान दिया लखनऊ हीरोज की ओर से अक्षांश चौधरी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट अक्षांश के अलावा महताब अली भी चार विकेट लेने में सफल रहे एक विकेट तनवीर को मिला जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ की टीम के बल्लेबाजों ने अपने खतरनाक इरादे पहली गेंद से ही बता दिए और मैच को पांच ओवर में ही जीत लिया।

इसमें पिंटू यादव के चार छक्के और पांच चौकों की मदद से नॉट आउट 48 रन का शानदार योगदान रहा मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सीएसडी सहारा क्रिकेट अकादमी के सीओओ फैसल अल्वी द्वारा अक्षांश चौधरी को दिया गया इसके अतिरिक्त कैलाश क्रिकेट अकादमी द्वारा मैन ऑफ़ द मैच पुरस्कार की राशि प्रदान करी गई इससे पूर्व टूर्नामेंट का उद्घाटन रिटायर्ड आईएएस अधिकारी अनीस अंसारी द्वारा गेंद खेलकर किया गया कल पहला मैच मेरठ फाइटर और गोरखपुर टाइगर्स के बीच प्रातः 9:00 बजे से प्रारंभ होगा दूसरा मैच दोपहर 1:00 बजे से लखनऊ हीरोज एवं गोरखपुर टाइगर्स के बीच खेला जाएगा इस अवसर पर दिव्यांग क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड आफ इंडिया के जनरल सेक्रेटरी हारून रशीद मुख्य चयनकर्ता आशीष कुमार श्रीवास्तव मलखान यादव की आदि उपस्थित थे मैच के अंपायर