दरग़ाह ज़ियारत के बाद बोले दरग़ाह में मंदिर का दावा बेबुनियाद
विष्णु गुप्ता ने बहुत गलत बात की हैं सूफी संतों से गलत पंगा लिया
ऐजाज खान अपने विवादित बयानों से सुर्खिया बटोरते है
ऐजाज खान ने अजमेर दरगाह मंदिर दावे पर अपनी भड़ास निकाली और हिन्दू सेना के कोर्ट में दावे को बताया बेकार साबित होगा
संवाद।। मोहम्मद नजीर क़ादरी
अजमेर । बॉलीवुड फिल्म अभिनेता ऐजाज खान अपने विवादित बयानों से सुर्खिया बटोरते है और सोशेल मीडिया पर छाय रहते है। ऐसे में एक बार फिर ऐजाज खान अब अजमेर दरगाह में मंदिर दावे पर हिन्दू सेना अध्यक्ष पर भड़क उठे। ऐजाज खान अजमेर शरीफ दरग़ाह पहुंचे हुए है जहां उन्होंने अक़ीदत की चादर पेश कर देश मे अमन शान्ति की दुआ मांगी है। दरग़ाह हाज़री के बाद ऐजाज खान ने अजमेर दरगाह मंदिर दावे पर अपनी भड़ास निकाली और हिन्दू सेना के कोर्ट में दावे को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि हम इस मामले में कुछ नही बोलेंगे क्योंकि ये हिन्द के बादशाह हिन्द के सुल्तान है। इसी तरह देशभर की सूफी दरग़ाहो के मद्देनजर उन्होंने कहा कि सब अपने अपने सूबे के है चीफ मिनिस्टर और अजमेर में रहता है इनका प्राइम मिनिस्टर। आखिर में ऐजाज खान ने हिन्दू सेना के अध्यक्ष को लेकर कहा कि उसने सही जगह पंगा ले लिया है अब देखना क्या होता है। ख्वाज़ा साहब हिन्दल वली है जिन्होंने अपनी एक करामात से पूरे आनासागर झील का पानी छोटे से कासे में भर लिया था। ऐजाज खान अजमेर दरगाह में भीड़ से बचने के लिए मुँह पर मास्क लगा कर आये थे,लेकिन दरग़ाह में मौजूद उनके प्रशंसकों ने पहचान किया और जमकर उनके साथ सेल्फी भी ली।
फ़ोटो । नासीर अली