दिल्लीराजनीति

मशहूर शिक्षक अवध ओझा आम आदमी पार्टी में शामिल

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर मोटिवेशनल स्पीकर के तौर पर लोकप्रिय अवध ओझा आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए है। ओझा ने आम आदमी पार्टी दफ्तर पहुंच कर पार्टी की सदस्यता ले ली है.

ओझा की पिछले कुछ समय से उनके आम आदमी पार्टी में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही थीं. इससे पहले भी एक बार उनके राजनीति में उतरने की चर्चा हुई थी.

गौरतलब हो कि  यूपीएससी शिक्षक अवध ओझा ने कुछ समय पहले आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की थी. तब से ही उनके जल्द ही आप में शामिल होने की चर्चा जोरों पर थी. यूपीएससी टीचर और मोटिवेशनल स्पीकर अवध ओझा के आम आदमी पार्टी में शामिल होते ही इन खबरों पर विराम लग गया है. अब माना जा रहा है कि अवध ओझा दिल्ली में आप के टिकट पर चुनावी मैदान में उतर सकते हैं.