उत्तर प्रदेश

जमादिउस्सानी का चाँद नही हुआ मौलाना खालिद रशीद

लखनऊ । मरकज़ी चाँद कमेटी फरंगी महल के सदर एवं काजी-ए-शहर मौलाना खालिद रशीद फंरगी महली इमाम ईदगाह लखनऊ ने ऐलान किया है कि आज 29 जमादिल अव्वल 1446 हि० (02 दिसम्बर 2024 ई0) को जमादिउस्सानी का चाँद नही हुआ है।

इसलिए जमादिउस्सानी की पहली तारीख 4 दिसम्बर 2024 ई0 को होगी।