उत्तर प्रदेशजीवन शैली

भक्तिमय हुआ खादी प्रदर्शनी का सांस्कृतिक पंडाल

मयूर नृत्य और फूलों की होली की शानदार प्रस्तुति

अष्टगंध चंदन की सुगंधित धूप से महक रहा खादी महोत्सव

आगरा । वैश्य बोर्डिंग हाउस पर लगी मण्डल स्तरीय खादी एवं ग्रामोद्योग प्रदर्शनी के दूसरे दिन मंच पर मयूर नृत्य में कलाकारों ने राधा-कृष्ण और सखियों के रूप में फूलों की होली का मनोहारी और मंत्रमुग्ध करने वाला दृश्य प्रस्तुत किया। बृज की राधा के लिए मयूर बने कृष्ण को नाचते देख श्रद्धालु भावविभोर हो गए। शुभारंभ होमगार्ड मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने दीप प्रज्वलित कर किया।

परिक्षेत्रीय जिला ग्रामोद्योग अधिकारी नीतू यादव ने बताया कि खादी प्रदर्शनी में कम दाम में शहरवासियों को उपयोगी उत्पाद मिल रहे है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की महत्वाकांक्षी योजनाओं में एक जनपद एक उत्पाद के तहत प्रदर्शनी में अधिकतर हस्तनिर्मित उत्पादों को प्रमुखता दी गई है। यहाँ कश्मीर से आए जावेद अहमद की ड्राई फ्रूड्स की स्टॉल पर पोधी लहसन, कश्मीरी हींग, केसर, सुखी कीवी, सूरज मुखी के बीज, अंजीर आदि मेवा उपलब्ध है। मुरादाबाद की स्टॉल पर इमिटेशन ज्वैलरी, आर्टिफिशियल ज्वैलरी ग्राहको को पसंद आ रही है। घर को महकने के लिए कानपुर की बाबा ग्रामोद्योग की दुकान पर अष्टगंध चंदन की सुगंधित धूप उपलब्ध है।

सर्वी इवेंट के प्रबंधक अंजुल कुलश्रेष्ठ ने बताया कि मंच पर एकता सामाजिक संस्था की ओर से फूलों की होली का मंचन किया गया तो पंडाल में बैठे दर्शक राधे राधे के जयकारे लगाने लगे। चारों धामों से निराला बृजधाम के दर्शन कर लो जी… से नृत्य की शुरुआत हुई। जमुना किनारे मेरो गांव सांवरे आ जइयो… पर मयूर नृत्य प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया। जय मोहन जय घनश्याम तुमको बारंबार प्रणाम व आज बृज में होलिया रे रसिया, आज आयो बृज श्याम लाठन को…, नंद लाल के लाला हैं… की प्रस्तुति ने रंग जमाया तो रंग बरसे रे गुलाल बरसे… की प्रस्तुति ने पंडाल में मौजूद लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। मंगलवार को ब्रजभाषा काव्य धारा का कार्यक्रम होगा। इस अवसर पर एकता जैन, अनीता गुप्ता, अनिल कुमार, रमेश चंद्र, विमल आगरावाला, दिलीप, अनुज आदि मौजूद रहे।