लखनऊ. कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव शाहनवाज़ आलम ने चर्चित मानवाधिकार नेता और एपीसीआर के राष्ट्रीय सचिव नदीम खान को दिल्ली पुलिस द्वारा उत्पीड़ित करने और फँसाने की कोशिशों की निंदा की है।
शाहनवाज़ आलम ने जारी बयान में कहा कि हेट स्पीच, भीड़ हिंसा और नागरिकों पर पुलिस फायरिंग जैसी घटनाओं पर नदीम खान और उनका संगठन एपीसीआर लगातार पीड़ितों के सवाल उठाते रहे हैं और उन्हें क़ानूनी मदद भी करते रहे हैं। उन्होंने देश भर में कई बेगुनाहों को भाजपा सरकारों के फ़र्जी मुकदमों से बरी करवाया है।
उन्होंने कहा कि संभल की निचली अदालत द्वारा पूजा स्थल अधिनियम का उल्लंघन करके संविधान विरोधी निर्देश देने के बाद हुए प्रदर्शन में शामिल बेगुनाह मुस्लिम युवाओं की पुलिस द्वारा हत्या पर भी उन्होंने सवाल उठाते हुए जेल भेजे गए बेगुनाहों की कानूनी मदद की बात की थी। जिससे भाजपा सरकार उनकी आवाज़ दबाने के लिए उन्हें फंसाने की साज़िश रच रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी नदीम खान समेत सभी मानवाधिकार नेताओं के साथ खड़ी है और उनके उत्पीड़न की साज़िश में शामिल पुलिस अधिकारीयों के खिलाफ़ सख़्त कार्यवाई की मांग करती है।