अन्य

ताजमहल को बम से उड़ाने की मिली धमकी सर्च ऑपरेशन जारी सुरक्षाबल मुस्तैद

आगरा। ताजमहल को बम से उड़ाने की मिली धमकी आज एक बजे के लगभग पर्यटन विभाग को मिला मेल धमकी भरे इस मेल के बाद ताज की सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त किया गया। सीआईएसएफ और एएसआई के जवान पूरे कैंपस की जांच कर रहे हैं।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मेल आने के समय ताजमहल में करीब 1000 टूरिस्ट अंदर थे। अपने स्तर से सुरक्षा बलों ने बिना किसी घोषणा के अपनी जांच शुरू कर दी गई है। डॉग और बम स्क्वायड सर्च कर रही है। सर्चिग ऑपरेशन चल रहा है।