उत्तर प्रदेश

बाइक चोरों के पास से 21 बाइकें की बरामद

थाना पुलिस ने चार बाइक चोरों को पकड़ा

एसपी ने सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम को 30 हजार नगद पुरस्कार देने की घोषणा की

संवाद।।  तौफीक फारूकी

फर्रुखाबाद , कोतवाली कायमगंज पुलिस ने शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर चोरी की 21 बाइके बरामद की है। कायमगंज पुलिस ने थाना मऊदरवाजा के ग्राम अर्राह पहाड़पुर निवासी हिमांशु शाक्य पुत्र पन्नालाल एवं जनपद एटा थाना राजा का रामपुर के ग्राम किशनपुर निवासी अंकित यादव पुत्र श्याम सिंह व उनके दो साथी किशोरों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के दौरान अंकित के पास 315 बर का तमंचा 2 कारतूस खोखा एवं किशोर के पास मास्टर चाबी बरामद हुई।

पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर ग्राम नरैनामऊ पुल के वायी ओर नहर विभाग के खंडहर से चोरी की 13 बाइके बरामद की। पुलिस ने हिमांशु की निशानदेही पर उसके गांव में खेत की बाई तरफ मकबरे के पास झाड़ी में छापा मारा। पुलिस को वहां 8 बाइके मिली। पुलिस को इसी स्थान पर एक रेती भी मिली हिमांशु ने पुलिस को बताया कि मै इसी रेती से चोरी किए गए इंजन के चेचिस नंबर मिटा देता था। मालूम हो की 17 नवंबर को ग्राम मझोला निवासी शेखर ने बाइक चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

इसी मुकदमे की जांच में हिमांशु अंकित व उनके साथियों नाम प्रकाश में आए थे। पुलिस अधीक्षक अशोक प्रियदर्शी ने बताया कि उक्त बरामद 21 बाइकों को जनपद फर्रुखाबाद के अलावा जनपद एटा एवं कन्नौज से चुराई गई है अभियुक्तों से यह पूछताछ की जा रही है कि उन्होंने और कहां-कहां बाइके चुराकर किसको बेची है। एसपी ने सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम को 30 हजार नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है।