उत्तर प्रदेशजीवन शैली

स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत हरी पर्वत वेस्ट मे रैली निकाली गयी

आगरा। हाथ धोने का किया गया डेमो खुले में शौच न करने की की गई अपील हरी पर्वत वेस्ट की प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर वीनम चतुर्वेदी के निर्देशन में जन सामान्य को स्वच्छता की प्रति जागरूक करने के लिए दिनांक 2/12/2024 से 4/12/2024 तक हरी पर्वत वेस्ट के आवास विकास सेक्टर 1,सतनाम नगर तथा हरिपर्वत मे रैली निकाली गई, जनसमान्य को हाथ धुलने के चरण डेमो के द्वारा बताया, खुले में शौच न करने की अपील की गई तथा विभिन्न बीमारियों से बचाव के तरीके भी बताये कार्यक्रम मे क्षेत्रीय एएनएम राखी, अर्चना आशा कीर्ति सहित एचपी वेस्ट का समस्त स्टाफ और क्षेत्रीय लोग उपस्थित थे।