संवाद।। मजहर
जालंधर : पंजाब सरकार ने एक अहम फैसला लेते हुए पंजाब वक्फ बोर्ड के सी.ई.ओ. रह चुके लतीफ अहमद थिंद (पी.सी.एस) को दोबारा पंजाब वक्फ बोर्ड का सी.ई.ओ लगाया गया है। उल्लेखनीय है की लतीफ अहमद थिंद इस वक्त बरनाला के एडिशनल डिप्टी कमिश्नर (जनरल) हैं।
यह भी उल्लेखनीय है की लतीफा अहमद थिंद पंजाब कपबोर्ड के तीसरी बार सी ई ओ बने हैं। लतीफ अहमद थिंद साहब मलेरकोटला के एम.एल.ए जमील उर रहमान के बहुत ही करीबी माने जाते हैं।
उन्होंने पिछले वक्त में बोर्ड की उन्नति के लिए बहुत अच्छा काम किया था। अब आगे भी उनसे इसी तरह की उम्मीदें हैं।
काबिले ज़िकर है की पंजाब सरकार ने 7 माह पहले वक्फ बोर्ड का गठन कर दिया था लेकिन अभी तक कोई मीटिंग नहीं बुलाई है और ना ही किसी चेयरमैन का एलान किया है।
सूत्रों से पता चला है कि मलेरकोटला के विधायक जमील उर रहमान और कारोबारी मोहम्मद औवेस दोनों में से एक को बनाना तय है। इसी सस्पेंस को लेकर सरकार अभी कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं कर रही है।