उत्तर प्रदेशजीवन शैली

दिव्यांगों के जीवन को प्रयास ने दिया सहारा, पैरों तले जमीन पाकर जीवन को मिली ऊर्जा

लॉयंस क्लब आफ प्रयास ने सेवा कार्य के अंतर्गत मरीजों को बांटे कैलिपर्स और लगवाए कृत्रिम अंग
हरदयाल विकलांग केंद्र पर किया गया मासिक सेवा कार्य, मिला 150 मरीजों को लाभ 

आगरा। आंखाें में खुशी की चमक और मन में जीने की ललक की लहर 150 मरीजों की आंखाें में देखने को मिली तो लगा जैसे लायंस क्लब प्रयास का सेवा का प्रयास सफल हुआ। 
गुरुवार को मासिक सेवा कार्य के अंतर्गत लॉयंस क्लब प्रयास ने लंगड़े की चौकी स्थित हरदयाल विकलांग केंद्र पर सेवा प्रकल्प पूर्ण किया। 
मुख्य अतिथि प्रतिमा किशाेर(रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के पर्सनल सेक्रेट्री अमित किशाेर की धर्मपत्नी), लॉयंस क्बल की डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डॉ स्वाति माथुर, अध्यक्ष अशु मित्तल, सचिव मनीष बंसल, कोषाध्यक्ष शिप्रा बंसल, पूर्व संस्थापक अध्यक्ष संजीव मित्तल ने दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्रतिमा किशाेर ने क्लब के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि संस्था द्वारा किया गया सेवा कार्य समाज के लिए प्रेरणादायी है। यदि एक− एक संस्था भी इस तरह की सोच रखे तो समाज में किसी की आंखाें में आंसू न रहें। 
डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डॉ स्वाति माथुर ने कहा कि लॉयंस क्लब प्रयास लगातार अपने सेवा प्रकल्पों से नयी रेखा खींच रहा है। 
अध्यक्ष अशु मित्तल ने बताया कि सेवा कार्य के अंतर्गत करीब 150 मरीजों को कैलिपर्स एवं कृत्रिम अंग लगवाए गए हैं। मरीजों की सहायतार्थ हरदयाल विकलांग केंद्र के ट्रस्टी सुनील अग्रवाल को करीब पांच लाख रुपए का चैक दान में दिया। पूर्व संस्थापक अध्यक्ष संजीव मित्तल ने बताया कि क्लब 2009 से लगातार यहां सेवा कार्य कर रहा है। हर माह के प्रथम गुरुवर को हरदयाल विकलांग केंद्र पर निः शुल्क कैलिपर्स और कृत्रिम अंग लगवाए जाते हैं।
इस अवसर पर क्लब संयोजक अजय भार्गव, एसपी सरीन, मीनाक्षी मोहन डॉ परिणीता बंसल, राखी गुप्ता, नीतू खन्ना, नीरू अग्रवाल, आशु जैन, रचना अग्रवाल, संगीता ढल, रानू,रेनू भगत, वृंदा, नीरू, अंशुमन, शिवांगी आदि उपस्थित रहे।