आगरा। भारत की अग्रणी सामान्य बीमा कंपनियों में से एक एसबीआई जनरल इंश्योरेंस ने आगरा में अपनी नई शाखा की शुरुआत की है। कंपनी का यह रणनीतिक विस्तार देश भर में व्यापक बीमा समाधानों तक ग्राहकों की पहुँच बढ़ाने और बीमा पहुँच में सुधार करने तथा स्थानीय समुदाय को उनके अनुकूल समाधान प्रदान करने की उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। इस विस्तार के माध्यम से कंपनी का लक्ष्य संस्कृति और पर्यटन के इस जीवंत शहर में लोगों और कारोबारों दोनों की विभिन्न आवश्यकताओं को पूरा करना है।
आगरा में खुली नई शाखा स्वास्थ्य, मोटर, घर, यात्रा और वाणिज्यिक बीमा सहित विविध प्रॉडक्ट की पेशकश करते हुए स्थानीय समुदाय की बढ़ती बीमा आवश्यकताओं को पूरा करेगी। ग्राहकों को एसबीआई जनरल इंश्योरेंस की विश्वसनीय विरासत के साथ-साथ नए और इनोवेटिव किस्म के सॉल्यूशंस मिलंेगे। साथ ही, वे व्यक्तिगत सेवा, निर्बाध पॉलिसी जारी करने और क्लेम सैटलमेंट के बेहतर प्रक्रिया की उम्मीद कर सकते हैं।
नई शाखा के उद्घाटन के अवसर पर एसबीआई जनरल इंश्योरेंस के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ श्री नवीन चंद्र झा ने कहा, हम आगरा में अपनी मौजूदगी का विस्तार करने और अपनी सेवाओं को अपने ग्राहकों के और करीब लाने के लिए उत्साहित हैं और इस दिशा में निरंतर प्रयास कर रहे हैं। हमारा लक्ष्य आगरा के लोगों को उनकी बीमा आवश्यकताओं के लिए एक व्यापक समाधान प्रदान करना और व्यक्तियों और परिवारों को सही बीमा कवरेज प्रदान करना है। हम लोगों को उनकी आवश्यकताओं के अनुरूप सटीक बीमा कवरेज उपलब्ध कराने की कोशिश कर रहे हैं।
अनुपम सेंटरियो में स्थित नई शाखा, असाधारण ग्राहक सेवा और अभिनव बीमा समाधान प्रदान करने के लिए एसबीआई जनरल की प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है। यह विस्तार व्यापक बीमा पेशकशों के साथ समुदाय को सशक्त बनाने के लिए कंपनी के दृष्टिकोण को दर्शाता है और भारत भर में टियर टू और टियर थ्री शहरों में अपनी मौजूदगी का विस्तार करने की इसकी व्यापक रणनीति के अनुकूल है।