आगरा। 6 दिसंबर का दिन उत्तर प्रदेश के लिए ऐतिहासिक और संवेदनशील दिन माना जाता है, अयोध्या, संभल और मथुरा समेत पूरा यूपी हाई अलर्ट पर है। रात से ही संवेदनशील जगहों पर निगरानी की जा रही है। आज जुमा भी है, इसे देखते हुए संभल में पुलिस विशेष सतर्कता बरत रही है। DIG ने कल शाम संभल में फ्लैग मार्च निकाला। वहीं, मथुरा में ड्रोन कैमरे से शहर पर नजर रखी जा रही है।
राम नगरी अयोध्या में पुलिस की तैनाती के साथ साथ सीसीटीवी से भी नजर रखी जा रही है। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का मैसेज क्लीयर है किसी को भी उपद्रव करने की इजाजत नहीं है जो करेगा उसे भरना पड़ेगा।