उत्तर प्रदेशजीवन शैली

वैदिक मंत्रोच्चारण व हवन कर हुआ एसीकॉन का भूमि पूजन

10 से 14 दिसंबर तक एसोसिएशन आफ सर्जन्स आफ इंडिया का वार्षिक सम्मेलन होगा जेपी पैलेस में, आगरा में 36 वर्ष बाद आयोजित कार्यशाला में 8 हजार से अधिक विशेषज्ञ लेंगे भाग

आगरा। आगरा में 36 वर्ष बाद आयोजित होने जा रहे देश दुनिया के सर्जन्स के महाकुम्भ एसीकॉन-2024 की तैयारियों का शुभारम्भ आज विधि विधान व हवन-पूजन के आयोजन संग हुआ। मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने हवन में प्रथम आहूति दी। वैदिक मंत्रोच्चारण संग सम्पन्न हुए हवन में आयोजन समिति के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों ने आहूति देते हुए कार्यशाला के सफल होने की कामना की।


इस अवसर पर मुख्य अतिथि योगेन्द्र उपाध्याय ने आयोजन समिति के सभी सदस्यों को इतने विरात योजन के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि निसंदेह यह आयोजन चिकित्सा सजत में नए आयाम स्थापित करेगा। आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रो. शिव कुमार मिश्रा ने कहा कि नवांकुर चिकित्सकों को ट्रैनिंग और नई तकनीकों के आदान प्रदान से मरीजों को इलाज की नई विधाओं का लाभ प्राप्त होगा। जेपी होटल में साइंटिफिक सेशन के लिए छह हॉल तैयार किए जा रहे हैं। एसएन मेडिकल कालेज के प्राचार्य डॉ. प्रशान्त गुप्ता ने कहा कि आगरा में एसीकॉन के आयोजन का अवसर 36 वर्ष बाद व उत्तर प्रदेश को 22 वर्ष बाद मिला है।

आयोजन सचिव डॉ. अमित श्रीवास्तव व डॉ. समीर कुमार ने बताया कि कार्यशाला में 250 से अधिक विदेशी प्रतिनिदि भाग लेने पहुंच रहे हैं। 11 दिसंबर को दिल्ली, मुंबई सहित सेंटर फार एक्सीलेंस से 20 से अधिक सर्जरी की जाएंगी। मुम्बई, दिल्ली, कोयम्बटूर जैसे शहरों में होने वाली सर्जरी का सम्मेलन स्थल पर इसका लाइव प्रसारण किया जाएगा। कोषाध्यक्ष डॉ. सुनील शर्मा ने कहा कि कार्यशाला से सिर्फ चिकित्सकों व मरीजों को भी नहीं बल्कि आगरा शहर के लोगों को भी मेडिकल ट्यूरिज्म के जरिए लाभ होगा।

जब आगरा शहर में लगभग 12 हजार से अधिक लोग 5 दिवसीय इस महाकुम्भ में जुटेंगे तो हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा। इस अवसर पर मुख्य रूप से डॉ. नीलम मिश्रा, डॉ. अनुपमा शर्मा, डॉ. रिचा गुप्ता डॉ. रविन्द्र पचौरी, डॉ. पार्थ बघेल, डॉ. अंकुर बसंल, डॉ. रवि गोयल, डॉ. उत्कर्ष गुप्ता, आदि उपस्थित थीं।