जीवन शैलीदिल्ली

हिमांगी सखी बनी पहली किन्नर जगतगुरु

कुंभ मेले में मिलेगी शंकराचार्य की उपाधि

नई दिल्ली। पांच भाषाओं में भागवत कथा सुनाने वाली देश की पहली किन्नर कथा वाचक हिमांगी सखी को अब जगतगुरु की उपाधि मिल गई है. प्रयागराज महाकुंभ में वह महिलाओं के परी अखाड़े में शामिल हो गई हैं. परी अखाड़े ने उन्हें जगतगुरु की पदवी देकर उनका पट्टाभिषेक किया है. महाकुंभ के आयोजन के दौरान उन्हें परी अखाड़े की तरफ से शंकराचार्य के पद पर भी विभूषित किया जाएगा.