जीवन शैलीदेश विदेश

श्री गुरु गोविंद सिंह जी के चारो साहिबज़ादो की याद में 23 दिसम्बर को बनेगी बच्चों की विशाल श्रृंखला

आगरा। बच्चों की श्रृंखला इस बार 23 दिसंबर को पंजाबी विरासत के तत्वाधान में श्री गुरु गोविंद सिंह जी के चारो साहिब जादो (बाबा अजीत सिंह जी उम्र 17 वर्ष,बाबा जुझार सिंह जी उम्र 14 वर्ष,बाबा जोरावर सिंह जी उम्र 9 वर्ष एवं बाबा फतेह सिंह जी उम्र 7 वर्ष) को नमन करने के लिए एम जी रोड पर अप्सा,नप्सा,अस्वा एवं समाज के स्कूल सहयोग से एक बृहद श्रृंखला इस बार फिर 23 दिसंबर को सुबह 10 बजे से बनाई जाएगा ।

समाज के चार बच्चों को प्रतिभा के लिए किया जाएगा सम्मानित

पंजाबी विरासत परिवार के महामंत्री बंटी ग्रोवर ने बताया कि इसमें चारों साहिब जादो के नाम से समाज में उल्लेखनीय योगदान देने के लिए चार बच्चों को पिछले साल की तरह सम्मानित किया जाएगा साथ ही प्रत्येक स्कूल को उनके योगदान के लिए प्रशस्ति पत्र भी दिया जाएगा।

पंजाबी विरासत ने की अपील
निवेदक पूरन डावर अध्यक्ष
अनिल वर्मा वरिष्ठ उपाध्यक्ष
बंटी ग्रोवर महामंत्री
नवीन अरोरा कोषाध्यक्ष
चरनजीत थापर
सुनील मनचंदा
अशोक अरोरा संरक्षक
स्कूली बच्चों की श्रृंखला में पंजाबी विरासत परिवार (सिक्ख,पंजाबी,खत्री,बहावलपुर एवं खत्री) समाज में उत्कृष्ठ योगदान देने के लिए चार बच्चे अथवा बच्चियों को चार साहिब जादो के नाम से चार अवार्ड दिए जाएंगे।

ये कमेटी करेगी प्रतिभाशाली बच्चों का चयन

समाज के सभी सम्मानित सदस्यो से निवेदन है कि वह जिन बच्चे अथवा बच्चियों को इस अवार्ड के सक्षम मानते है वह उपलब्धियों सहित नीचे दिए गए नंबर पर जानकारी 15 दिसंबर तक भेजे।कमेटी द्वारा चयनित नाम अंतिम होगा।

प्रतिभाशाली बच्चे इन नंबरों से करें संपर्क


बंटी ग्रोवर जी 9897220463
वीर महेंद्र पाल सिंह जी 9719611666 रानी आंटी जी 9997707615 अनिल वर्मा जी 9837020178
सुनंदा अरोरा जी 9568393903 वंदना कक्कड़ जी 7248557488 गुरमीत सिंह सेठी जी 9837142644 चंद्र मोहन सचदेवा जी 9837026388 कुसुम महाजन जी 8171395293