उत्तर प्रदेशजीवन शैली

सेल्फी प्वाइंट पर आयोजित शिरोज फेयर का एडीए वी सी ने किया आग़ाज़

आगरा। सेल्फी प्वाइंट फतेहाबाद रोड पर आयोजित शिरोज फेयर का उदघाटन आज सुबह एडीए वी सी के द्वारा किया गया। इस मौके पर उन्होंने कहा के वो बहुत खुश हैं के आज बहुत से सेल्फ ग्रुप के द्वारा बनाए गए उत्पाद के प्रदर्शन प्रसन्नता का विषय है। उन्होंने सेल्फी प्वाइंट पर उपस्थित बच्चों को एसिड अटैक सरवाइव्स से प्रेरणा लेने के लिए कहा। उन्होंने कहा के वो सब से सीखती हैं, और यहां आ कर भी बहुत सीखा। सेल्फी प्वाइंट एक अच्छा स्थल है आगरा के लोगों को प्रोग्राम करने चाहिए। ये जानकारी अनिल शर्मा, मेंबर एडवाइजरी बोर्ड, छांव फाउंडेशन ने दी है।