उत्तर प्रदेशजीवन शैली

शहीद स्मारक, सुभाष पार्क एवं वायु विहार रोड का एडीए वीसी ने किया स्थल निरीक्षण

आगरा। शहीद स्मारक, सुभाष पार्क एवं वायु विहार रोड का स्थल निरीक्षण आज एडीए उपाध्यक्ष के द्वारा किया गया। निरीक्षण के समय मुख्य अभियंता अधिशासी अभियंता (सिविल), संबंधित सहायक/अवर अभियंता एवं कार्यदायी फर्म के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

शहीद स्मारक
शहीद स्मारक पर लाइट एण्ड साउंड एवं सौन्दर्यीकरण के कार्य के अन्तर्गत कराये जा रहे फसाड लाइट, वाटर बॉडी, फाउंटेन, पाथ-वे, फीचर बॉल इत्यादि गतिमान कार्यों का निरीक्षण किया गया। निर्देश दिए गए कि समस्त लाइट व फाउंटेन इत्यादि को संचालित किया जाए तथा दिनांक 20.12.2024 तक समस्त कार्य पूर्ण कर लिए जाएं जिससे आगामी दिवस में उक्त स्थल का लोकार्पण कराया जा सके।

सुभाष पार्क
सुभाष पार्क के सौन्दर्यीकरण/उद्यानीकरण कार्य में जन सामान्य की सुविधा हेतु चिल्ड्रन पार्क, फूड कोर्ट, फुटपाथ, वाटर बॉडी, ओपन जिम, मियाबाकी वृक्षारोपण इत्यादि कार्यों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय पाथ-वे के पत्थर का कार्य चलता हुआ पाया गया तथा अन्य कार्यों की धीमी गति को देखते हुए नाराजगी व्यक्त की गई। उपस्थित अभियन्ताओं को निर्देश दिए गए कि पहले एंट्री ब्लॉक में पेंटिंग का कार्य, फाउंटेन का कार्य, घास लगाने का कार्य, लाइन इत्यादि कार्यों को उच्च गुणवत्ता के साथ अतिरिक्त मैनपावर लगाकर पूर्ण कराया जाये।

वायु विहार रोड
वायु विहार रोड (3.5 Km) पर कराये जा रहे WMM के कार्य का निरीक्षण किया गया। रोड की गुणवत्ता को देखने हेतु WMM को खोदा गया, जिसकी डेंसिटी लगभग 20 सेंटीमीटर पाई गई। निर्देश दिए गए कि उक्त रोड का कार्य दिए गए समय अनुसार उच्च गुणवत्ता के साथ पूर्ण करा लिया जाए तथा कार्य पूर्ण हो जाने के उपरांत रोड को लोक निर्माण विभाग को हस्तांतरण की कार्यवाही भी कराई जाए।