पंजाब

मोबीन अहमद को मिली शहर के अल्पसंख्यकों की बड़ी जिम्मेदारी

संवाद।। मजहर

पंजाब कांग्रेस अल्पसंख्यक सेल के चेयरमैन दिलबर खान ने दी जिला जालंधर की कमान

जालंधर । कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग कि कल हुई मीटिंग में जहां दिल्ली से पंजाब इंचार्ज आलोक शर्मा और पंजाब अध्यक्ष दिलबर खान की की क़यादत में पंजाब भर से ओहदेदार शामिल हुए वहीं दिल्ली टीम की मौजूदगी में पंजाब अध्यक्ष दिलबर खान ने समाजसेवी व कांग्रेस पार्टी के पुराने कार्यकर्ता मोबीन खान को जालंधर का अध्यक्ष नियुक्त करने की घोषणा कर दी। मोबीन खान की अध्यक्ष बनने के ऐलान के बाद वहां मौजूद लोगों ने इस एलान का स्वागत किया वही दिल्ली टीम ने भी कांग्रेस को मजबूत करने के लिए मोबीन खान को मुबारकबाद दी।
इस मौके पर अध्यक्ष का ऐलान होने के बाद मोबीन खान ने कहा के मैं जन्म से कांग्रेसी हूं चाहे कांग्रेस के जैसे भी हालत रहे लेकिन मैं एक सच्चे सिपाही की तरह कांग्रेस के साथ रहा और पार्टी को जहां भी मेरी जरूरत हुई मैं बगैर किसी ओहदे की लालच किए बगैर पार्टी के लिए काम करता रहा अब पार्टी ने मुझे जो अध्यक्ष की नई जिम्मेदारी दि है मैं उसके लिए दिल्ली हाई कमान समेत पंजाब के सभी नेताओं का धन्यवादी हूं।