उत्तर प्रदेशजीवन शैली

सर्व सहाय सेवा समिति का 11 वां निर्धन कन्या सामूहिक विवाह समारोह 15 दिसम्बर को

                        

नौ निर्धन कन्याओं के हाथ होंगे पीले, शिवशंकर सेवा सदन, कमला नगर में होगा आयोजन 
वैदिक रस्मों के साथ विदा होंगी बेटियां, दिया जाएगा गृहस्थी का पूरा सामान, समाजसेवी देंगे आशीर्वाद 

आगरा। धन का अभाव बेटियों के मांगलिक जीवन की शुरुआत में आड़े न आए, इस सेवा का बीड़ा उठाने वाली संस्था सर्व सहाय सेवा समिति एक बार फिर नौ कन्याओं का विवाह कराने जा रही है। 
11वें निर्धन कन्या सामूहिक विवाह समारोह का आमंत्रण पत्र विमोचन रविवार को किया गया। 


कमला नगर स्थित टीसी चंद्रा स्कूल में हुए आयोजन का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ। अध्यक्ष दिलीप कुमार अग्रवाल ने बताया कि विगत दस वर्षाें से सर्व सहाय सेवा समिति निर्धन बेटियों का कन्यादान करती आ रही है। अब तक सैंकड़ों बेटियों का घर बसाया जा चुका है। विवाह के साथ− साथ संस्था बेटियों से ससुराल में भी हालचाल जानने के लिए कार्य करती है। 
उन्होंने बताया कि 11 वां सामूहिक विवाह समारोह 15 दिसंबर को शिवशंकर सेवा सदन, कमला नगर में आयोजित होगा। बारात प्रस्थान सुबह आठ बजे, बारात आगमन सुबह 11 बजे प्रीतिभाेज दोपहर 12 बजे और विदायी की रस्म सायं पांच बजे होगी। 
महामंत्री आशीष अग्रवाल ने बताया कि संस्था अब तक 91 निर्धन बेटियों का विवाह करवा चुकी है। इस वर्ष ये संख्या 100 हो जाएगी। आगामी समय में ये संख्या और अधिक बढ़ाई जाएगी। समारोह को सफल बनाने के लिए सोशल मीडिया की सहायता ली जाती है। हर आवेदन का निरीक्षण किया जाता है। उन्होंने बताया कि आगामी वर्ष के लिए भी अभी से आवेदन आने आरंभ हो गए हैं।
समारोह में वैदिक विधान से सभी मांगलिक कार्य पूर्ण किये जाएंगे साथ ही सभी बेटियों को संस्था दांपत्य जीवन आरंभ करने के लिए गृहस्थी का आवश्यक सामान भी देगी। उन्होंने बताया कि सामूहिक विवाह समारोह में आशीर्वाद प्रदान करने के लिए राज्य महिला आयोग की सदस्य बबिता चौहान, लॉयंस क्लब के इंटरनेशनल डायरेक्टर जितेंद्र चौहान, एडीएम अजय कुमार सिंह सहित वरिष्ठ समाज सेवी उपस्थित रहेंगे। 
आमंत्रण पत्र विमोचन के अवसर पर संरक्षक महेश चंद्र अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सुनील गर्ग, उपाध्यक्ष विनीत अग्रवाल और नवीन गुप्ता, मंत्री अंकित गर्ग, श्वेतांक अग्रवाल और आदर्श मैनी, मीडिया प्रभारी अंकेश जैन, अंकेक्षक विकास गर्ग, दीपक अग्रवाल, लक्की सिंघल, सचिन अग्रवाल, आशीष बंसल, मोहित अग्रवाल, अर्पित गर्ग, अमित कुमार, सौरभ अग्रवाल, अमन अग्रवाल, मधुर कुमार, कमलेश देवी, पारुल अग्रवाल, मोहिनी अग्रवाल, अंजली गर्ग, निधि अग्रवाल आदि उपस्थित रहीं।