उत्तर प्रदेशजीवन शैली

केरल की ताज से बिछड़ी महिला पर्यटक को खोजकर ताज सुरक्षा पुलिस ने परिजनों से मिलाया

आगरा। केरल के कालीकट जनपद से ताजमहल देखने आए परागविला रसीद की 65 वर्षीय मां विशमी सुफियान ताज महल देखने के बाद पश्चिमी गेट निकास द्वार के पास से बिछड़ गई उनके द्वारा काफी तलाश किया गया लेकिन उनका कोई पता नहीं चल सका परेशान होकर पर्यटक द्वारा अपनी मां के बिछड़ने की सूचना ताजमहल के पश्चिमी गेट पर नियुक्त क्विक रिस्पांस टीम के प्रभारी उपनिरीक्षक शिवराज सिंह को दी गई।

सूचना पर प्रभारी निरीक्षक ताज सुरक्षा तिलक राम भाटी के निर्देशन में त्वरित कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी फुटेज, आरटी सेट मैसेज एवं रेडियो अनाउंसमेंट से महिला की खोज शुरू की गई तथा क्विक रिस्पांस टीम के जवान भी महिला को खोजने में निकल गए लगभग 40 मिनट के बाद बिछड़ी हुई महिला पर्यटक को पूर्वी गेट के पास से खोज कर उनके परिजनों से मिलाया गया परिजन अपनी बिछड़ी हुई मां को पाकर बहुत प्रसन्न हुए और आगरा पुलिस के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।
पुलिस टीम में उपनिरीक्षक शिवराज सिंह,महिला आरक्षी लक्ष्मी देवी,आरक्षी इंद्रजीत सिंह सम्मिलित हैं।