उत्तर प्रदेशराजनीति

उत्तर प्रदेश कांग्रेस देगी पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को जन्मदिन पर रक्तदान का तोहफ़ा

लखनऊ ।आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पूर्व मंत्री श्री अजय राय जी ने प्रेसवार्ता को सम्बोधित किया। प्रेसवार्ता में निवर्तमान प्रदेश महासचिव प्रभारी संगठन अनिल यादव, प्रदेश प्रवक्ता डॉ0 अलीमुल्लाह खान, पुनीत पाठक, सचिन रावत, विजय पाण्डेय आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

प्रेसवार्ता को सम्बोधित करते हुए  अजय राय ने कहा कि हम सबकी प्रेरणाश्रोत विनम्र सहज और पूरे देश को एक सूत्र में बांधने का भाव रखने वाली हमारी नेता श्रीमती सोनिया गांधी के जन्मदिवस पर रक्त दान से अच्छा कोई दूसरा उपहार हम कांग्रेसजनों की ओर से नहीं हो सकता।

राय ने कहा कि आज देश में जिस तरह का विषाक्त माहौल वर्तमान भाजपा सरकार में बना दिया गया है और दिन प्रतिदिन उसे भाजपा के वरिष्ठ नेताओं द्वारा बढ़ाया जा रहा है वह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। बटोगे तो कटोगे की सियासत करने वाली भाजपा इस देश के संविधान की मूल भावना का अनादर करती है। यह लोग भारत के लोकतांत्रिक और सेक्युलर चरित्र को खत्म करना चाहते हैं। मगर हम कांग्रेस के लोग इनके नापाक मंसूबों को विफल करने के लिए प्रतिबद्ध है इस देश के मूल चरित्र को बचाए रखने के लिए हम राजनैतिक, सामाजिक और सांस्कृतिक हर तरीके की लड़ाई लडेंगे । ईश्वर ने सभी इंसानों को एक जैसा बनाया, उसने कोई भेद नहीं किया। सभी के शरीर में एक जैसा रक्त बहता है और यह लाल रक्त हमें जातियों और धर्मों में बंटने से रोकता है और एक रखता है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री अजय राय ने कहा कि कल दिनांक 09 दिसंबर 2024 को हमारी नेता सोनिया गांधी जी के जन्म दिवस के अवसर पर सभी जातियों और धर्मों के लोग एकजुट होकर रक्तदान करेंगे और इस नफरती भाजपा को बतायेंगे कि यह देश उनके बांटने से नहीं बटेगा- एक था, एक है और एक रहेगा।

प्रेसवार्ता को सम्बोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री अजय राय ने कहा कि आज देश में किसानों पर अत्याचार हो रहा है। किसान अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर बैठे हुए हैं मगर धोखेबाज भाजपा सरकार उनके हितों की लगातार अनदेखी कर रही है। भाजपा ने किसानों से एमएसपी के नाम पर वादाखिलाफी की है।

उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में खाद की किल्लत है है। सरकार उनकी जरूरतों को पूरा करने के बजाय उन्हें जेल भेजने का काम कर रही है। 50 किलो खाद की बोरी को 45 किलो कर दी गई अब 45 से 40 कर दी गई, दाम और बढ़ा दिया गया। काला बाजारी के चलते किसानों को खाद नही ंमिल पा रही है।

राय ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर प्रश्नचिन्ह लगाते हुए कहा कि आप सोच सकते हैं कि योगी जी के गृह जनपद गोरखपुर में हालात ऐसे हैं कि निषाद परिवार में हत्या होने के बाद दुख की घड़ी में कांग्रेस पार्टी के प्रतिनिधिमंडल के सदस्य अपनी संवेदना प्रकट करने जा रहे थे। परन्तु योगी सरकार की संवेदनहीनता देखिए की पुलिस प्रशासन ने प्रतिनिधिमडल के सदस्य व कांग्रेस पार्टी के विधायक श्री वीरेन्द्र चौधरी सहित सभी नेताओं को हाउस अरेस्ट कर लिया गया, जिसकी हम घोर भर्त्सना करते हैं।