उत्तर प्रदेश

पूरा जीवन पत्रकारिता में व्यतीत फिर भी अत्यंत आर्थिक कष्ट, दवा इलाज तक का नहीं पैसा


लखनऊ,मोअज्जम नगर निवासी अपने को उ प्र राज्य पत्रकार मान्यता समिति के अध्यक्ष का करीबी बताने वाले लगातार 32 वर्षों से अधिक समय से “चार यार” (हिसा)उर्दू अखबार के संपादक,स्वामी,प्रकाशक, मुद्रक। राजधानी लखनऊ से प्रकाशित अपने समय के ख्याति प्राप्त चर्चित सांध्य दैनिक प्रति दिन अखबार में वर्षों तक पत्रकार के रूप में सेवा देने वाले वरिष्ठ जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार श्री खालिद उमर कई वर्षों से अत्यधिक असहाय रूप से आर्थिक तंगी में गुजार रहे अपना जीवन पत्रकार हितैषी तमाम यूनियन शहर में मौजूद है किंतु शायद इनके पदाधिकारियों तक खालिद उमर की आवाज न पहुंचने से अभी तक इनको कोई किसी प्रकार की सहायता नहीं पहुंची मै इनके बारे में सुन कर जब हाल पूछने पहुंचा तो खालिद उमर भावुक हो गए और अपनी आप बीती सुनाई कुछ अंश हमारे पत्रकार भाइयों और विभाग हेतु (वीडियो) प्रस्तुत हैं।

यदि आप में से कोई  खालिद उमर जी से संपर्क करना चाहे तो इनका मोबाइल नम्बर 7510009936 है