सर्व एसआरके मॉल स्थित प्ले सफारी में हुआ पोस्टर विमोचन
पांच हजार तक का मिलेगा विजेताओं को इनाम, तीन राउंड में होगा निर्णय
आगरा। क्रिसमस के अवसर एक कुटुंब संस्था एवं एजुकेशन बॉक्स द्वारा मॉम एंड किड्स फैशन शाे का आयोजन 15 दिसंबर को होगा।
आयोजन का पोस्टर विमोचन समारोह सर्व एसआरके मॉल स्थित प्ले सफारी में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम संयोजक सचिन अग्रवाल ने बताया कि सर्दियों की छुट्टियों और क्रिसमस के त्योहार को कुछ खास बनाने के लिए आयोजन किया जा रहा है। मम्मी और बच्चों की बॉन्डिंग सबसे विशेष होती है। मॉम एंड किड्स एक साथ रैंप वॉक करते हुए धमाल करेंगे।
कार्यक्रम समन्वयक लव अग्रवाल और विदित सिंघल ने बताया कि मॉम एंड किड्स फैशन शो 15 दिसंबर को प्ले सफारी में सुबह 10: 30 बजे से शुरु होगा। मम्मी के साथ दो से 14 वर्ष तक के बच्चे प्रतिभाग कर सकेंगे।
तीन श्रेणियों में पुरस्कार वितरण होगा, जिसमें पांच हजार, चार हजार और तीन हजार तक के शाँपिंग वाउचर माए स्पेस द्वारा प्रदान किये जाएंगे। प्रतियोगिता में बेस्ट वॉक, बेस्ट ड्रेस, बेस्ट स्टाइलिश मॉम, बेस्ट चार्मिंग किड, बेस्ट पर्सनेलिटी, बेस्ट टेलेंट विजेताओं को भी टोनी एंड गाए की तरफ से शॉपिंग वाउचर प्रदान किए जाएंगे। प्रतियोगिता के रजिस्ट्रेशन शुरु हो चुके हैं।
प्रियांशी अग्रवाल (फैशन मॉडल एवं पर्सनेलिटी ग्रूमर) ने बताया कि उनके द्वारा प्रतिभागियों के लिए आयोजन स्थल पर ही 12 दिसंबर को ग्रूमिंग सेशन भी रखा जाएगा।