उत्तर प्रदेशजीवन शैली

अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष ने रखी लॉयंस क्लब विशाल के वेलफेयर होम की आधारशिला, निर्धन असहायों की होगी सहायता 

लॉयंस क्लब के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष फैब्रिसियो ओलिवेरा का विशाल के सदस्यों ने किया भव्य स्वागत 
जरूरतमंदों की हर आवश्यकता का रखा जाएगा वेलफेयर होम में ख्याल, लागत मूल्य पर मिलेगा इलाज 
अरतौनी में बनेगा विशाल वेलफेयर होम,  साथ बनेगा कौशल विकास केंद्र भी  
आगरा।  ग्रामीण महिलाओं के लिए कौशल विकास केंद्र की स्थापना एक ही छत के नीचे विशाल वेलफेयर होम में करने जा रहा है लॉयंस क्लब विशाल।
सोमवार को भारत आए लायंस क्लब के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष फैब्रिसियो ओलिवेरा ने विशाल वेलफेयर होम की वर्चुअल आधारशिला रखी।
ताज रोड स्थित होटल ताज कन्वेंशन बैंक्वेट हॉल में लॉयंस क्लब विशाल द्वारा सोमवार को स्वागत एवं अधारशिला समारोह आयोजित किया गया। अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष फैब्रिसियो ओलिवेरा, पूर्व अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेंद्र चौहान, राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बबिता चौहान, मल्टीपल काउंसिल चेयरपर्सन पंकज बिजलवान डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डॉ स्वाति माथुर, वरिष्ठ सदस्य अजय बंसल,  अध्यक्ष हेमेंद्र अग्रवाल ने दीप प्रज्जवलन किया। कार्यक्रम अध्यक्ष सुनील अग्रवाल ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।
अध्यक्ष अनूप गुप्ता ने प्रोजेक्ट का परिचय देते हुए कहा कि आगरा के निकट अरतौनी में लॉयंस क्लब विशाल द्वारा दस करोड़ रुपये की लागत का विशाल वेलफेयर होम बनने जा रहा है। वेलफेयर होम में लागत मूल्यों पर जरूरतमंद लोग ब्लड बैंक एवं डायलिसिस सेंटर की सुविधा ले सकते हैं। इसके अलावा स्थानीय ग्रामीण महिलाओं के लिए कौशल विकास केंद्र स्थापित किया जाएगा, जहां महिलाएं स्वरोजगार की राह तलाश सकेंगी। प्रदेश में लॉयंस क्लब द्वारा यह पहला प्रयास किया जा रहा है।
अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष फैब्रिसियो ओलिवेरा ने विशाल वेलफेयर होम की वर्चुअल आधारशिला रखी। साथ ही क्लब द्वारा किये जा रहे सेवा कार्यों की सराहना की।
जितेंद्र चौहान ने क्लब द्वारा लगाए जाने वाले विशाल स्वास्थ शिविर के बारे में अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष को बताया। कहा कि स्वास्थ क्षेत्र में विशाल द्वारा दी जा रहीं सेवाएं अतुलनीय हैं।
संस्था के वरिष्ठ सदस्य अजय बंसल ने कहा कि क्लब हर वर्ष पित्ताशय, मोतियाबिंद के निःशुल्क आपरेशन करवाता है और विशाल स्वास्थ परीक्षण शिविर भी लगाता है। अध्यक्ष हेमेंद्र अग्रवाल एवं सीमा अग्रवाल ने क्लब की ओर से अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष फैब्रिसियो ओलिवेरा एवं उनकी पत्नी का विशेष स्वागत एवं सम्मान उपहार किया गया।
इसके बाद सजी सांस्कृतिक संध्या, जिसमें वृंदावन के कलाकारों द्वारा फूलों की होली, मयूर नृत्य आदि प्रस्तुत किये गए।
कार्यक्रम से पूर्व फैब्रिसियो ओलिवेरा ने डिस्ट्रिक्ट की टीम के साथ ताज भ्रमण भी किया।
इस अवसर पर राजेंद्र अग्रवाल रविंद्र अग्रवाल सुनील बंसल मनोज कुमार अग्रवाल  नरेश जैन, रविशंकर अग्रवाल, हरिमोहन गर्ग, सुशील गुप्ता आदि उपस्थित रहीं।