उत्तर प्रदेशखेल

जिलास्तरीय जूनियर बालक वर्ग में हाकी, ताइक्वाण्डो एवं जूठो प्रतियोगिता में आज रहे विजेताओं के जानिए नाम करिए ख़बर क्लिक

आगरा। खेल निदेशालय उ०प्र० एवं उ०प्र० कुश्ती संघ के समन्वय से दिनांक 13 से 15 दिसम्बर, 2024 तक प्रदेशीय सबजूनियर बालक कुश्ती प्रतियोगिता एवं खेल निदेशालय के निर्देशानुसार जिलास्तरीय जूनियर बालक वर्ग में हाकी, ताइक्वाण्डो एवं जूठो प्रतियोगिता का आयोजन भी 13 से 14 दिसम्बर, 2024 तक एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम आगरा पर आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि डा०जी०एस०धर्मेश विधायक छावनी आगरा को अनिल कुमार, क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी आगरा मण्डल एवं सविता श्रीवास्तव, क्रीडाधिकारी आगरा ने बुके देकर स्वागत किया गया तथा शशी प्रभार, कबडडी प्रशिक्षक द्वारा मुख्य अतिथि को बैच लगाकर हार्दिक स्वागत किया गया।

इस अवसर नेत्रपाल सिंह, सचिव जिला कुश्ती संघ आगरा, संजय गौतम् सचिद जिला हाकी संघ आगरा,  देवेन्द्र सिंह, सचिव जिला ताइक्वाण्डो संघ आगरा, महन्त योगेश पुरी, प्रशान्त पचौरी,  बन्टी बघेल, योगेश शर्मा,  रघुनाथ यादव अनुज कपूर, योगेश कुमार वर्मा,  सुमन सिंह आदि खेल प्रेमी उपस्थित रहे।

प्रदेशीय सबजूनियर बालक कुश्ती प्रतियोगिता 10 मण्डलों से लगभग 250 खिलाडी प्रतिभाग कर रहे है। प्रदेशीय सबजूनियर बालक प्रतियोगिता का पहला उ‌द्घाटन मैच 32 किग्राम में सागर-आगरा मण्डल एवं भानू प्रताप अलीगढ़ मण्डल के मध्य खेला गया जिसमें श्री सागर आगरा मण्डल 10-06 अंको से विजयी रहे। दूसरा मैच 51 कि.ग्रा. में अर्जुन-आगरा मण्डल एवं युवराज-मुरादाबाद मण्डल के मध्य खेला गया जिसमें  युवराज मुरादाबाद मण्डल 05-03 अकों से विजयी रहे। तीसरा मैच 45 कि.ग्रा. में नवीन-आगरा मण्डल एवं कृष्णगोपाल-अयोध्या मण्डल के मध्य खेला गया जिसमें नवीर-आगरा मण्डल 08-02 से अंको विजयी रहे।

जूनियर बालक जिलास्तरीय हाकी, ताइक्वाण्डो एवं जूडो प्रतियोगिताओं के प्रतिभागी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर श्री अनिल कुमार, क्षेत्रीय क्रीडाधिकारी आगरा मण्डल ने प्रतियोगिताओं का उद्घाटन किया गया।

जिलास्तरीय हाकी प्रतियोगिता का परिणाम दिनांक 13.12.2024

जिलास्तरीय हाकी प्रतियोगिता में कुल 08 टीमों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता नॉक आउट के आधार पर खेली गयी। जिसमें पहला मैच पुलिस मार्डन बनाम एम. डी. जैन के मध्य खेला गया जिसमें एम.डी जैन ने पुलिस मार्डन को 2-1 से पराजित किया। प्रतियोगिता का दूसरा मैच जी.एल. स्कूल बनाम एस.आर.डी. के मध्य खेला गया जिसमें जी.एल. ने एस.आर.डी को 3-1 से पराजित किया। तीसरा मैच रेनवो बनाम के.के स्कूल के माध्य खेला गया जिसमें रेनबो 2-0 से विजयी रही।

निर्णायकः-  प्रशान्त शुक्ला,  शाहिद अली.  रिंकू सिंह, आशा कुमारी, मधु कुमारी, आरती कुमार, मो०खलील।

पृष्ठ