भागलपुर :आज आर एस काॅलेज तारापुर ,मुंगेर विश्वविद्यालय ,मुंगेर की से विजोन्स डीजिटल एकेडमी टीम के द्वारा सेमिनार का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता करते हुए पूर्णिमा गुप्ता ने बताया कि आज के बदलते परिवेश में हम डीजिटल के क्षेत्र में बहुत आगे निकल चुके हैं। अपने समय से कदम से कदम मिलाकर चलने के लिए कम्प्यूटर का बेसिक ज्ञान होना नितांत आवश्यक है। एकैडमी के निदेशक अभिषेक भार्गव ने बताया कि कम्प्यूटर के क्षेत्र में बढ़ते करोबार के तहत रोजगार की संभावनाओं का विस्तार हुआ है। जिस व्यक्ति के अंदर स्किल होगा उसे कभी बेरोजगारी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
उन्होंने बताया कि विजोन्स डीजिटल एकेडमी द्वारा बहुत से कोर्स आनलाइन करायें जाते है। जिसका शुल्क अधिक है जबकि विश्वविद्यालय के तहत करने से इसमें मामूली खर्च आएंगे। कोर्स करने वाले छात्रों के प्लेसमेंट की पूरी गारंटी है। इसके साथ ही एकेडमी के दिनकर कुमार ठाकुर और शिवांशु कुमार ने बहुत सारी जानकारियां दी। कार्यक्रम का संचालन डॉ अश्विनी कुमार ओझा ने किया।
मौके पर डॉ शर्मा राम,डॉ सबिता कुमारी, वसंत कुमार सिंह, डॉ अर्चना कुमारी, डॉ नीलू अग्रवाल, डॉ जसीम रज़ा, डॉ मुकेश कुमार, डॉ नितिन कुमार, डॉ सुधांशु शेखर, डॉ जावेद खान, डॉ अलका चौधरी, डॉ श्रूति कुमारी, अरुण कुमार सिंह, वरुण कुमार, रामकुमार,अभय कुमार आदि कर्मियों के साथ छात्र छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। धन्यवाद ज्ञापन वसंत कुमार सिंह ने किया।