उत्तर प्रदेशजीवन शैली

प्राचीनतम शिवालय कैलाश मन्दिर के सौन्दर्यीकरण के कार्य का जिलाधिकारी ने किया स्थलीय निरीक्षण

जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी ने यमुना नदी के किनारे स्थित प्राचीनतम शिवालय कैलाश मन्दिर में पर्यटन विभाग द्वारा कराये जा रहे सौन्दर्यीकरण के कार्य का किया स्थलीय निरीक्षण।

दुकानदारों व श्रद्धालुओं से किसी भी प्रकार की प्लास्टिक अथवा प्लास्टिक के बनें उत्पादों का प्रयोग न करने की जिलाधिकारी ने की अपील

आगरा।  प्राचीनतम शिवालय कैलाश मन्दिर में पर्यटन विभाग द्वारा कराये जा रहे सौन्दर्यीकरण के कार्य का जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी द्वारा यमुना नदी के किनारे स्थित स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान बताया गया कि कैलाश मन्दिर के सौन्दर्यीकरण का कार्य तीन चरणों में पूर्ण किया जायेगा, जिसमें प्रथम चरण के दौरान 411.12 लाख की लागत से राष्ट्रीय राज्य मार्ग पर मुख्य द्वार का निर्माण कार्य तथा 45 मीटर घाट का निर्माण कार्य पूर्ण किया जा चुका है। द्वितीय चरण के दौरान 15 करोड़ 26 लाख की लागत से घाट का निर्माण कार्य, भण्डार गृह, पाथवे, नाली विद् कवर, यमुना दर्शन स्थल, सोलर पावर सिस्टम तथा स्टोन बैंच का निर्माण कार्य कराया जायेगा, जिसके लिये टेण्डर प्रक्रिया की जा रही है।

साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि अन्तिम चरण में पदयात्रा मार्ग मूरलवाल के साथ, पार्किंग, तीर्थयात्री सुविधा क्षेत्र (बैठने और पीने के पानी के कियोस्क), इलेक्ट्रॉनिक वाहन (ई.वी.) चार्जिंग जोन (गार्ड रूम के साथ), मार्ग के साइनेज और विद्युतीकरण, यात्री शेड, टॉयलेट ब्लॉक, पीने का पानी कियोस्क, नगर पालिका शौचालय ब्लॉक का उन्नयन, प्रवेश द्वार/स्तंभ तथा कैलाश ग्राम में सड़कों का विकास कार्य कराया जायेगा। उक्त के सम्बन्ध में जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिए गये कि सौन्दर्यीकरण के कार्यों में गुणवत्ता तथा मानकों का विशेष ध्यान रखा जाए साथ ही साथ बाढ़ की स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए निर्माण कार्य को पूर्ण कराया जाए।

ताकि आमजन को उन दिनों में भी किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने मन्दिर परिसर के आस पास प्लास्टिक के प्रयोग न करने हेतु दुकानदारों व श्रद्धालुओं से अपील की कि वह किसी भी प्रकार की प्लास्टिक अथवा प्लास्टिक के बनें उत्पादों का प्रयोग न करें, क्योंकि इससे पर्यावरण के नुकसान के साथ साथ मानव जीवन व अन्य जीवों के जीवन पर भी दुष्प्रभाव पड़ता है।

निरीक्षण के दौरान कैलाश मन्दिर के महंत, पर्यटन विभाग व कार्यदायी संस्था के अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।

जिला सूचना कार्यालय, आगरा द्वारा प्रसारित।