अपराधउत्तर प्रदेश

युवक की हत्या कर शव तालाब में फेंका दोस्त ने दिया वारदात को अंजाम

आगरा। थाना जगदीशपुरा के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र लक्ष्मी नगर में युवक की हत्या डबल फाटक पुल के नीचे तलाब में मिला शव मृतक के दोस्त ने दिया वारदात को अंजाम देर शाम तलब में मिला शव पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। और वारदात में शामिल युवक विष्णु पुत्र श्यामलाल भीमनगर जगदीशपुरा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

बताया गया है कि आकाश पुत्र विष्णु कुमार निवासी लक्ष्मी नगर बुधवार फैक्ट्री से काम करके अपने घर वापस आया शाम के समय विष्णु पुत्र श्याम लाल निवासी भीमनगर उसे अपने साथ ले गया। जब देर रात तक बेटा वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी। काफी तलाश करने के बाद जब बेटे की जानकारी के लिए विष्णु से पूछा गया उसने इस बारे में कोई सही जानकारी नहीं दी। जब सख्ती से पुलिस ने पूछताछ की जिसमें विष्णु ने बताया कि आकाश को उसने हत्या कर डबल फाटक के नीचे तलाब में फेंक दिया है।

आरोपी की निशानदेही पर पुलिस की निगरानी में शव की तलाश शुरू की गई। काफी मशक्कत के बाद शव मिला पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। और मामले की जांच कर रही है। आरोपी विष्णु को जेल भेज दिया गया है।।फिलहाल हत्या का कारण पता नहीं चला है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।