दिल्ली

इलाहबाद हाई कोर्ट के जस्टिस शेखर यादव के खिलाफ 55 विपक्षी सांसदों ने दिया महाभियोग प्रस्ताव

नई दिल्ली। इलाहबाद हाई कोर्ट के जस्टिस शेखर यादव के खिलाफ 55 विपक्षी सांसदों ने राज्यसभा सचिवालय में महाभियोग प्रस्ताव दिया है. अब राज्यसभा के चेयरमैन तय करेंगे कि इस महाभियोग प्रस्ताव को स्वीकार करना है या नहीं. जिन 55 राज्यसभा सांसदों ने इस महाभियोग प्रस्ताव पर हस्ताक्षर किए हैं वो सांसद INIDIA गठबंधन के तहत आने वाले अलग-अलग राजनीतिक दलों से जुड़े हुए हैं. जबकि यह महाभियोग प्रस्ताव राज्यसभा सचिवालय में दे दिया गया है. अब राज्यसभा के अध्यक्ष यह तय करेंगे कि इस महाभियोग प्रस्ताव को स्वीकार करना है या नहीं. अगर राज्यसभा अध्यक्ष जगदीप धनखड़ प्रस्ताव स्वीकार करते हैं तो फिर इस मामले के लिए एक न्यायिक समिति का गठन किया जाएगा.