मनोरंजन

दक्षिण भारतीय फिल्म अल्लू अर्जुन जेल से रिहा

हैदराबाद। दक्षिण भारतीय फिल्म अल्लू अर्जुन सुबह करीब 6.40 बजे जेल से रिहा हो गए. एक्टर के पिता और फेमस फिल्म प्रोड्यूसर अल्लू अरविंद के साथ-साथ एक्टर के ससुर कंचरला चंद्रशेखर अल्लू अर्जुन को रिसीव करने के लिए हैदराबाद के चंचलगुडा सेंट्रल जेल पहुंचे थे.

गौरतलब हो कि  पुष्पा-2 के प्रीमियर के दौरान महिला की मौत के मामले में एक्टर अल्लू अर्जुन को कल (13 दिसंबर) को गिरफ्तार किया गया था.

अल्लू अर्जुन को कल ही इस मामले में जमानत मिल गई थी, लेकिन इसके बाद भी उन्हें रात जेल में ही गुजारनी पड़ी.

अभिनेता की जेल से रिहाई के बाद अब उनके फैंस और दर्शक खुश नजर आ रहे हैं. अल्लू अर्जुन की रिहाई पर उनके वकील अशोक रेड्डी ने कहा है कि कोर्ट के आदेश के मुताबिक अल्लू अर्जुन को कल (13 दिसंबर) ही रिहा कर देना चाहिए था. उन्होंने जो किया वह सही नहीं था. हम कानूनी तरीके से आगे बढ़ेंगे.