उत्तर प्रदेश

ताज से बिछड़ी दो स्कूली छात्राओं को खोजकर ताज सुरक्षा पुलिस ने ग्रुप से मिलाया


आगरा। जनपद बिजनौर से ताजमहल देखने आए स्कूली ग्रुप से दो छात्राएं कुमारी आफिया पुत्री नजाकत अली उम्र 13 वर्ष एवं कुमारी अलफिजा पुत्री जाकिर हुसैन उम्र 11 वर्ष ताजमहल देखने के बाद भीड़ में बाहर आते समय ग्रुप से बिछड़ गई जो गलती से पूर्वी गेट से बाहर चली गई जबकि ग्रुप के अन्य साथी पश्चिमी गेट से बाहर निकले काफी देर तलाश करने पर जब वह नहीं मिली तो इसकी सूचना विद्यालय के प्रधानाचार्य राहुल कुमार द्वारा ताजमहल के पश्चिमी गेट पर नियुक्त थाना ताज सुरक्षा पुलिस की क्विक रिस्पांस टीम को दी गई।

सूचना पर प्रभारी निरीक्षक ताज सुरक्षा तिलकराम भाटी के निर्देशन में त्वरित कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी फुटेज रेडियो अनाउंसमेंट आरटी सेट मैसेज से सूचना का प्रसारण कराया गया तथा क्विक रिस्पांस टीम भी छात्राओं को खोजने में निकली कुछ देर बाद क्विक रिस्पांस टीम को पाठक प्रेस बैरियर से सूचना प्राप्त हुई कि वह छात्राएं पाठक प्रेस बैरियर पर पहुंची हैं जिन्हें तत्काल लाकर ग्रुप से मिलवाया गया। ग्रुप के सदस्य दोनों स्कूली छात्राओं को पाकर बहुत प्रसन्न हुए और उन्होंने आगरा पुलिस की सहायता के लिए धन्यवाद दिया।


पुलिस टीम में उप निरीक्षक शिवराज सिंह, उप निरीक्षक सुबोध कुमार द्विवेदी मुख्य आरक्षी चरन सिंह, आरक्षी इंद्रजीत सिंह, महिला आरक्षी लक्ष्मी देवी सम्मिलित है।