उत्तर प्रदेशजीवन शैली

गुटखा उधार न देने पर ठेली दुकानदार से की मारपीट पीड़ित ने पुलिस से की शिकायत

संवाद / तौफीक फारूकी

फर्रुखाबाद कमालगंज ठेली दुकानदार हर्षित गुप्ता से गुटखा उधार नहीं देने पर दबंग नर्सिंग होम संचालक दानिश खान ने ठेली दुकानदार के साथ मारपीट कर दी

पीड़ित ने मामले की शिकायत थाने में की है पुलिस कर रही मामले की जांच

फर्रुखाबाद। पीड़ित दुकानदार हर्षित गुप्ता ने मीडिया को बताया कि दंबग नर्सिंग होम संचालक दानिश खान ठेली पर गुटखा लेने आए थे। उधार गुटखा नहीं दिया तो दंबग दानिश ने गालियां देना शुरू कर दिया समझाने का प्रयास किया तो उन्होंने मारपीट कर दो साथियों को बुलाकर डंडों और बेल्ट से पीटा / प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना कमालगंज कानपुर रोड फर्रुखाबाद रिहान नर्सिंग होम के पास में ठेली दुकानदार हर्षित गुप्ता अपनी दुकान पर बैठा था। तभी दबंग दानिश खान वहां पर आया और गुटखा मांगा।

गुटखा देने के बाद जब ठेली दुकानदार ने पैसे मांगे तो वह गाली गलौज कर झगड़ा करने लगा नर्सिंग होम संचालक ने पैसे मांगने पर ठेली दुकानदार को पीटा दबंग दानिश खान ने दो साथियों को बुलाकर जमकर मारपीट की मारपीट करने की घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हुआ फिर जमकर वायरल हुआ पीड़ित ठेली दुकानदार ने दंबग दानिश खान खिलाफ थाने में तहरीर दी