जीवन शैलीराजस्थान

मीडिया क्लब अजमेर द्वारा इंटर मीडिया फ्रेंडली क्रिकेट मैच का आयोजन

संवाद/ मोहम्मद नज़ीर क़ादरी

अजमेर। अजमेर के सोफिया कॉलेज खेल मैदान में आज मीडिया क्लब अजमेर की ओर से इंटर मीडिया फ्रेंडली क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। इस आयोजन में विभिन्न मीडिया संस्थानों के पत्रकारों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। दो टीमें बनाई गईं – टीम जर्नलिस्ट और टीम मीडिया। टीम जर्नलिस्ट की कप्तानी शुभम जैन ने की, जबकि टीम मीडिया की कमान अशोक सिंह भाटी के हाथों में रही।

मैच की शुरुआत में टीम मीडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। टीम जर्नलिस्ट ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में 178 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य खड़ा किया। भरत मूलचंदानी ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए नाबाद 42 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम मीडिया ने कड़ा मुकाबला किया, लेकिन 157 रनों पर ही सिमट गई। टीम जर्नलिस्ट ने 20 रनों से शानदार जीत दर्ज की। भरत मूलचंदानी को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए “प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट” का खिताब प्रदान किया गया।

मैच के समापन समारोह में सोफिया कॉलेज की प्राचार्य सिस्टर पर्ल, वरिष्ठ पत्रकार योगेश सारस्वत, मनीष सिंह, अभिजीत दवे और अन्य विशिष्ट अतिथियों ने खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किए। सिस्टर पर्ल ने सभी खिलाड़ियों को उनकी खेल भावना के लिए शुभकामनाएं दीं। आयोजन में उमंग पायक, अजय सैनी, अनुराग राठौड़ और वीरेंद्र सिंह भाटी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

फोटोजर्नलिस्ट / नासीर अली