उत्तर प्रदेशजीवन शैली

श्री कृष्णार्पण संस्थान द्वारकेश बजरिया मथुरा ने सजाया 56 भोग

मथुरा। श्री कृष्णार्पण संस्थान द्वारकेश बजरिया मथुरा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष छप्पन भोग महोत्सव मार्गशीर्ष पूर्णिमा 56 भोग महोत्सव वार्षिक फूल बंगला भजन संध्या संध्या आरती भंडारा प्रसाद आज अग्र वाटिका मैं आयोजित हुआ संस्थापक ब्रह्मलीन श्री गुरु विनोद शंकर मुखिया  , मुख्य अतिथि राजीव कुमार भट्ट ,सानिध्य मैं, श्री शरद शंकर मुखिया जी समस्त भक्त मंडल राजस्थान परिवार आदि।