संवाद।। तौफीक फारूकी
फर्रुखाबाद के थाना कमालगंज में खानकाह ए मखदूमिया सोहरवर्दिया शेखपुरा शरीफ (700) वां सालाना उर्स ए मखदूम लंगर जहाँ ऐतिहासिक मेला की सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टिगत एसपी आलोक प्रियदर्शी ने स्थलीय निरीक्षण कर लिया जायजा 20 दिसंबर से शुरू हो रहे ऐतिहासिक शेखपुर मिले की सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टिगत दी आवश्यक दिशा निर्देश शेखपुरा मस्जिद के सज्जादद्दीन शाह गालिब मियां से बातचीत कर आने वाली भीड़ के संबंध में जानकारी ली एसपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि यहां पर जो भी झूले लगते हैं वह इस बार नहीं लगेंगे क्योंकि बीते वर्ष झूले को लेकर लड़ाई, झगड़ा और मारपीट हो गई थी, जिससे मेला क्षेत्र में अवस्था फैल गई थी जिसके चलते इस बार मेला क्षेत्र में झूले नहीं लगाएंगे- एसपी उन्होंने आम जनता से मेले में शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की