उत्तर प्रदेश

संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की हुई मौत मायके वालों ने हत्या का लगाया आरोप

फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुला लिया गया पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में लेकर कोतवाली भेज दिया

संवाद।।  तौफीक फारूकी

फर्रुखाबाद शिक्षक अखिलेश कुमार की पत्नी ज्योति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। महिला का शव मिलना चर्चा का विषय बना है। ज्योति कोतवाली फतेहगढ़ के मोहल्ला नगला दीना निवासी अखिलेश जाटव की 35 वर्ष की पत्नी थी अखिलेश ब्लॉक राजेपुर क्षेत्र में शिक्षक पद पर कार्यरत है उसके तीन बच्चे हैं। ज्योति के मरने की सूचना पर कोतवाली फतेहगढ़ पुलिस सुबह करीब 10 बजे अखिलेश के घर पहुंची। उस समय अखिलेश तखत पर नशे में लेटा मिला नीचे चटाई पर ज्योति का शव पड़ा था।

(मायके वालों का आरोप है कि अखिलेश शराब पीने का आदी है, और पत्नी के साथ आए दिन मारपीट करता था)

कमरे में पुलिस को शराब की बोतल मिली पुलिस ने अखिलेश को हिरासत में ले लिया। सीओ सिटी एवं फॉरेंसिक टीम ने मामले की जांच पड़ताल की। ज्योति कोतवाली कायमगंज के ग्राम अताईपुर कोहना निवासी जयचंद की पुत्री थी ज्योति का छोटा भाई बृजेश गांव का प्रधान है। बृजेश ने बताया कि आज सुबह 9.30 बजे जीजा अखिलेश ने फोन पर बताया कि तुम्हारी बहन खत्म हो गई है तो मैने इस बात को मजाक समझा। घर जाकर परिजनों को जानकारी दी परिजनों के कहने पर मैंने अखिलेश को फोन लगाया तो उसका फोन बंद था।

तब मैने ज्योति की दोनों ननदों से फोन पर घटना की जानकारी की तो उन्होंने जानकारी होने से मना कर दिया। तब मैं छिबरामऊ वाले बड़े जीजा से फोन पर बात की वह फतेहगढ़ क्षेत्र में थे। मेरे कहने पर जीजा अखिलेश के घर पहुंचे काफी देर बाद अखिलेश के पिता ने दरवाजा खोला। उस समय अखिलेश शराब के नशे में पड़ा था ज्योति पड़ी थी उसके शरीर पर पिटाई के नीले निशान थे उसकी वांह की बाजू पर इंजेक्शन लगाने जैसा निशान देखा गया।

बृजेश ने आरोप लगाया कि जीजा अखिलेश ने ही बहन ज्योति की हत्या की है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, पोस्टमार्टम से ज्योति की मौत होने से पर्दा उठ सकता है।