उत्तर प्रदेशराजनीति

प्रदेश मे हो रहा अत्याचार कांग्रेस करेगी विधान सभा का घेराव

आगरा। लखनऊ मे कांग्रेस 18 दिसंबर को विधानसभा का घेराव करने जा रही है। जिसमे पूरे प्रदेश से कांग्रेसी कार्यकर्ता लखनऊ जायेंगे आगरा से भी बड़ी संख्या मे कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को लें जाने की तैयारी चल रही है।

सोमवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान उपाध्यक्ष व पूर्व विधायक राजकुमार रावत ने राजा मंडी स्थित महानगर कांग्रेस कार्यालय पर जिला व शहर कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं की तैयारी बैठक ली और आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।
निवर्तमान प्रदेश उपाध्यक्ष राजकुमार रावत ने कहा की प्रदेश मे चारों तरफ अत्याचार और अन्याय हो रहा है। प्रदेश में किसान, मजदूर, हमारी बहन-बेटियां, स्कूल, अस्पताल हर जगह तबाही मची हुई है। इन सभी मुद्दों को लेकर कांग्रेस ने निर्णय लिया है कि 18 दिसंबर को विधानसभा का घेराव करेंगे और सरकार को जागने के लिए मजबूर करेंगे।

जिला अध्यक्ष अरुण शर्मा ने कहा की कांग्रेस प्रदेश में फर्जी एनकाउंटर, बिजली के निजीकरण,बहराइच हिंसा, संभल शाही जामा मस्जिद हिंसा, झांसी मेडिकल कॉलेज में आगजनी में हुई बच्चों की मौत, बेरोजगारी, महंगाई, किसानो के मुद्दे को लेकर योगी सरकार से जवाब मांगेगी।

महानगर अध्यक्ष अमित सिंह ने कहा की बिजली के निजीकरण से सैकड़ो लोग बेरोज़गार हो जायेंगे। सरकार इन लोगों के पेट पर लात मारने का काम कर रही है। महानगर अध्यक्ष अमित सिंह ने बताया कि कार्यकर्ता चार पहिया वाहनों के अलावा बसों से भी लखनऊ जाएंगे। दो हज़ार कार्यकर्ताओं को लें जाने का लक्ष्य रखा गया है।

बैठक का संचालन मीडिया प्रभारी याकूब शेख ने किया। बैठक मे मुख्य रूप से अज़हर वारसी, राजीव गुप्ता, सचिन ऋषि, रितु शर्मा,लब्बू पंडित, रवि जैन, कमलेश मिश्रा, रेखा रानी, याकूब शेख,रेहान सैफी, मोहसिन काज़ी,मुकेश शर्मा,बासित अली, ताहिर हुसैन,सचिन चौधरी,अनिल विधोलिया,पवन शर्मा,कमलेश मिश्रा, डॉ. मधुरिमा शर्मा, रत्ना शर्मा,अश्वनी बिट्टू,सुगम शिवहरे, रोहित बंसल, बंटी खान,रेहान सैफी,अदनान कुरैशी, हरीश शर्मा,रवि जैन,वरुण थूपर,सोनू राजपूत, प्रकाश दुबे,आदि शामिल थे।