उत्तर प्रदेशराजनीति

समाजवादी पार्टी नेता उस्मान अब्बास का छावनी विधानसभा में स्वागत

आगरा। छावनी विधानसभा वार्ड नंबर 97 दिनेश नगर की गली का काम पूरा होने पर क्षेत्रीय जनता ने उस्मान अब्बास का फूल माला ओर चांदी का मुकुट पहनाकर स्वागत किया। प्रोग्राम का संचालन सद्दीक अब्बास ने किया,अध्यक्षता इदरीस अब्बास ने की।

स्वागत करने वालों में साहिल अली, नजीर अब्बास हाजी मुन्ना, हाजी सलीम, पालीवाल साहब, पंकज जैन, आले नबी, सईम कुरैशी, साबिर अब्बास, इफ़राज, आज़ाद शकूर, यासीन ठेकेदार व दीगर लोग मौजूद थे।