देश विदेश

लोकसभा में आज पेश होगा ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ बिल

नई दिल्ली। संसद में आज वन नेशन वन इलेक्शन से जुड़ा विधेयक लोकसभा में  पेश होने वाला है. केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल इस विधेयक को लोकसभा के पटल पर रखेंगे. इसे संविधान (129वां संशोधन) विधेयक 2024 कहा जा रहा है. उधर, भाजपा ने अपने सभी लोकसभा सांसदों को 17 दिसंबर 2024 को सदन में उपस्थित रहने के लिए तीन लाइन का व्हिप जारी किया है. पार्टी ने कहा है कि इस दिन संसद के दोनों सदनों में महत्वपूर्ण विधायी कार्यों पर चर्चा होगी.

जानकारी के मुताबिक, केंद्र सरकार ने ‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ लागू करने की दिशा में कदम बढ़ा दिया है. इसके मद्देनजर सरकार मंगलवार को लोकसभा में ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ को लागू करने के लिए संसद में दो अहम विधेयक पेश करने वाली है.