उत्तर प्रदेशजीवन शैली

गरीब कमज़ोर बेसहारा लोगों के लिए गर्म कपडे इकठ्ठा करने के लिए कैंप का आयोजन

 

लखनऊ। मशहूर संस्था मिल्ली फाउंडेशन ने हर वर्ष की भाति समाज के गरीब कमज़ोर बेसहारा लोगों के लिए गर्म कपडे इकठ्ठा करने हेतु क्राइस्ट चर्च कॉलेज हज़रतगंज लखनऊ में कैंप का आयोजन किया |


कैंप में क्राइस्ट चर्च कॉलेज के प्रिंसिपल आरके चतरी, बच्चों एवं नागरिकों ने बड़ी तादात में गर्म कपडे दान किये ,
इस अवसर पर फाउंडेशन के अध्यक्ष सलाहउद्दीन (शीबू) एडवोकेट ने कहा कि सभ्य समाज में नागरिकों के कुछ कर्तव्य एवं ज़िम्मेदारियाँ होती हैं.
कुछ को खुदा ने इतना दिया है की गर्म कपडे उनके घरों में रखे-रखे ख़राब हो जाते हैं और कुछ के पास इतना भी नहीं की वो इस ठण्ड के मौसम में अपने को गर्म कपड़ों के आभाव में मरने और बीमार होने से बचा सकें संस्था का कार्य संपन्न नागरिकों से गर्म कपडे लेकर ज़रुरत मंदों तक पहुँचाना है ताकि इस भीषण ठण्ड में ज़्यादा से ज़्यादा समाज के गरीब और कमज़ोर तबकों को ठण्ड में मरने और बीमार होने से बचाया जा सके |


कैंप में सबसे पहले शहर क़ाज़ी हज़रत मौलाना नईमुल हलीम उर्फ़ इरफ़ान मियां फिरंगी महली, हज़रत मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली, हज़रत मौलाना फ़ज़्ले मन्नान रहमानी, हज़रत मौलाना कल्बे नूरी, मौलाना सैफ अब्बास, मौलाना सैय्यद आरिफ मियां नक्शबंदी, दरगाह मीरा शाह के सज्जादा नशीन-सैय्यद अतीक मियां,डॉ० शाकिर हाश्मी, डॉ० फरीद खान, पूर्व विधायक-गोमती यादव, कांग्रेस प्रवक्ता-प्रदीप सिंह, सपा प्रवक्ता-डॉ अज़ीज़ खान, रेड क्रीसेन्ट सोसाइटी के अध्यक्ष-अरशद अहमद सिद्दीक़ी, पोलसम सैम, सलाहुद्दीन, इंजीनियर, अरशद आज़मी, वामिक खान, अज़ीज़ सिद्दीक़ी, वहीद सिद्दीक़ी, ज़ुबैर अहमद, नजम अहसन, आसिफ जाफरी, अवनीश मिश्रा, अजय गुप्ता, आदि लोगों ने बड़ी तादाद में गर्म कपडे दान किये |

कैंप में आये हुए सभी लोगों का शुक्रिया संस्था के सचिव अनवर आलम ने किया |