आगरा- निदेशक, यूपीनेडा अनुम शुक्ला ने अवगत कराया है कि उ०प्र० सरकार द्वारा प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रो में सौर ऊर्जा के प्रयोग को अधिकाधिक बढावा देने के उद्देश्य से सौर ऊर्जा नीति में सौर ऊर्जा के क्षेत्र में युवा मानव शक्ति को सौर ऊर्जा के विभिन्न विधाओं में प्रशिक्षित कर उन्हे पारंगत किया जाना है। इन पांरगत युवा शक्ति को सूर्यमित्र नामकरण किया गया है। प्रशिक्षित युवा शक्ति सूर्यमित्रो द्वारा सौर ऊर्जा के विभिन्न सयंत्रो की स्थापना, अनुरक्षण और संचालन कर स्वतः रोजगार का कार्य कर अन्य को भी रोजगार प्रदान करने में सक्षम होगें।
उन्होंने आगे यह भी अवगत कराया है कि प्रख्यापित सौर ऊर्जा नीति 2022 में 05 वर्षों की अवधि में 30 हजार सूर्यमित्रो को तैयार करने का लक्ष्य है।
वर्तमान वित्तीय वर्ष 2024-25 में भी लगभग 6000 सूर्यमित्रों को यूपीनेडा के 03 प्रशिक्षण केन्द्रों क्रमशः लखनऊ, मऊ, कन्नौज तथा चिन्हित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण केन्द्रों के माध्यम से प्रशिक्षित कराया जाना प्रस्तावित है। सूर्यमित्र प्रशिक्षण कार्यकम हेतु निर्धारित स्किल इण्डिया के पाठ्यक्रम व मानको के अनूरूप सूर्यमित्र प्रशिक्षण नॉन पीएमकेवीवाई के अन्तर्गत प्रदान किया जाता है।
सूर्यमित्र का प्रत्येक प्रशिक्षण 45 दिवसीय एवं प्रशिक्षण केन्द्र पर पूर्णतः आवासीय एवं निःशुल्क होगा।
उन्होंने समस्त जनपदीय वरिष्ठ परियोजना अधिकारी/परियोजना अधिकारी/परियोजना प्रभारी, यूपीनेडा निर्देशित किया है कि उनके जनपद में स्थित आई०टी०आई०/पॉलिटेक्निक से सम्पर्क कर 20 पात्र अभियार्थियों (10वीं पास, आईटीआई/डिप्लोमा एवं इण्टर साइंस) के सूर्यमित्र प्रशिक्षण हेतु सूची विवरण सहित तैयार कर निर्धारित प्रारूप पर परियोजना अधिकारी, चिनहट के मो० न० 8004949089, 9415181082 एवं केन्द्र के ईमेल ho_chinhat@rediffmail.com पर एक सप्ताह के अन्दर प्रेषित करना सुनिश्चित करेंगें।